संवाददाता,पटना राजद नेता तेजस्वी यादव ने डोमिसाइल प्रभावी करने की घोषणा पर मुख्यमंत्री पर कटाक्ष किया है. सोमवार को जारी बयान में तेजस्वी यादव ने कहा है कि अपार प्रसन्नता का विषय है कि वैचारिक रूप से ””””विचार शून्य”””” एनडीए सरकार बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने की हमारी मांग को एक सिरे से खारिज करती थी. सदन में किसी भी सूरत में डोमिसाइल नीति लागू नहीं करने का दंभ भरती थी. अब वही लोग हमारी अन्य योजनाओं की भांति इस घोषणा की भी नकल कर रहे हैं. मुख्यमंत्री बताएं कि सरकार को विपक्ष की घोषणाओं की कॉपी और नकल कर कैसा लग रहा है? तेजस्वी आज आयेंगे रांची : तेजस्वी यादव बुधवार को रांची जायेंगे. वह यहां झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में भाग लेने जा रहे हैं. उनके साथ राजद के कई वरिष्ठ नेता साथ जायेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें