Bihar Bhumi: जमीन के म्यूटेशन के लिए कैसे करें आवेदन? किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत, जानें सबकुछ

Bihar Bhumi: बिहार में जमीन के म्यूटेशन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन कर दी गई है. आइए जानते हैं ऑनलाइन आवेदन कैसे करें और इसके लिए किन कागजातों की जरूरत होगी.

By Anand Shekhar | March 7, 2025 2:23 PM
an image

Bihar Bhumi: जमीन के म्यूटेशन (दाखिल-खारिज) की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए बिहार सरकार ने इसे ऑनलाइन कर दिया है. अब म्यूटेशन के लिए आपको किसी अधिकारी से मिलने या किसी दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ही इसके लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

क्या है दाखिल-खारिज ?

जमीन का दाखिल-खारिज एक कानूनी प्रक्रिया है, जिसके तहत जमीन के मालिकाना हक को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर किया जाता है. इसे संपत्ति का हस्तांतरण भी कहा जाता है. यह प्रक्रिया आमतौर पर जमीन की खरीद बिक्री, उत्तराधिकारी या गिफ्ट डीड के मामले में की जाती है.

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?

  • म्यूटेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले https://biharbhumi.bihar.gov.in/ वेबसाइट खोलें.
  • इसके बाद ऑनलाइन दाखिल-खारिज आवेदन करें पर क्लिक करें.
  • अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगइन करें. अगर आप नए यूजर हैं तो सबसे पहले खुद को रजिस्टर करें और “ऑनलाइन दाखिल-खारिज आवेदन करें” पर क्लिक करें.
  • अब अपना जिला, अंचल चुनें और “नया दाखिल-खारिज आवेदन करें” बटन पर क्लिक करें.
  • अब म्यूटेशन आवेदन के लिए आपके पास आवेदन का विवरण, खाता-खेसरा का विवरण, क्रेता/विक्रेता/वंशज/हिस्सेदार का विवरण, विक्रयकर्ता/पूर्व जमाबंदीदार का विवरण, म्यूटेशन के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज साइट पर अपलोड करने का विकल्प होगा.

दाखिल-खारिज के लिए जरूरी कागजात

  • खरीद/बिक्री/बदलैन/गिफ्ट आदि के लिए रजिस्टर्ड एवं इंटरिम डीड
  • बंटवारा रजिस्टर्ड डीड से, आपसी सहमति से बंटवारा और संबंधित कोर्ट के आदेश से हुए बंटवारा का कागज
  • उत्तराधिकार से संबंधित बंटवारा शिड्यूल
  • वसीयत के लिए उत्तराधिकार प्रमाणपत्र
  • सक्षम न्यायालय का आदेश
  • विक्रेता का लगान रसीद
  • खरीददार और विक्रेता का आधार कार्ड

यह भी पढ़ें: अब दुनिया चखेगी ‘सुधा’ की मिठास, अमेरिका और कनाडा पहुंचेगा बिहार का घी और गुलाब जामुन

अधिक जानकारी के लिए चेक करें वेबसाइट

म्यूटेशन की पूरी प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट https://biharbhumi.bihar.gov.in/ पर “नागरिक सेवाओं के बारे में जानकारी” पर जाकर देख सकते हैं. इस बिहार भूमि पोर्टल का इस्तेमाल आप दाखिल खारिज के आवेदन के अलावा आवेदन की स्थिति जानने के लिए भी कर सकते हैं. साथ ही आपको इस पोर्टल पर अपना खाता, जमाबंदी पंजी (रजिस्टर 2), जमीन का नक्शा, जमीन का लगान सहित कई अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी.

यह भी पढ़ें: बिहार के इस जिले में बनेगा राज्य का सबसे बड़ा कंक्रीट डैम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स समेत इन 11 परियोजनाओं की भी सौगात

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_1042_post_3309751
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version