Video: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की देर रात अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई. जबकि 20 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. मरने वाले 18 लोगों में से 10 लोग बिहार के रहने वाले हैं. इस घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी भी शुरू हो गई है. विपक्ष इसे रेलवे की लापरवाही बता रही है. इसके बावजूद भी लोगों की भीड़ स्टेशनों पर देखी जा रही है. प्रयागराज होकर गुजरने वाली सारी ट्रेनें पैक हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसे पटना स्टेशन का होने का दावा किया जा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्टेशन पर पैर रखने की भी जगह नहीं है. हालांकि, यह वीडियो कब का है, प्रभात खबर इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
संबंधित खबर
और खबरें