Bihar Land Survey: बिहार में सैकड़ों अमीन छोड़ रहे नौकरी, भूमि सर्वे का काम हुआ मुश्किल

Bihar Land Survey: अधिकतर अमीनों का चयन जूनियर इंजीनियर के रूप में हुआ है. ऐसे में सभी जिलों में भूमि सर्वेक्षण कार्य में लगे अमीनों की संख्या में कमी आ रही है. एक दिन यानि 20 जनवरी को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने 110 अमीन-कानूनगो को अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया है.

By Ashish Jha | January 22, 2025 8:05 AM
an image

Bihar Land Survey: पटना. बिहार में भूमि सर्वेक्षण कार्य में लगे अमीन-कानूनगो की नौकरी छोड़ रहे हैं. अब तक सैकड़ों अमीनों ने भूमि सर्वेक्षण की नौकरी छोड़ दी है. कल तक जिस बंदोबस्त कार्यालय में चहल पहल थी, आज सन्नाटा पसरा है. अधिकतर अमीनों का चयन जूनियर इंजीनियर के रूप में हुआ है. ऐसे में सभी जिलों में भूमि सर्वेक्षण कार्य में लगे अमीनों की संख्या में कमी आ रही है. एक दिन यानि 20 जनवरी को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने 110 अमीन-कानूनगो को अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया है.

औरंगाबाद में 27 अमीनों ने छोड़ दी नौकरी

बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा आयोजित कनीय अभियंता की परीक्षा में सफल होने के बाद इन सभी सर्वेक्षण कर्मियों ने नौकरी से त्यागपत्र दिया है. कनीय अभियंता पद पर चयन से पहले दस्तावेज सत्यापन,काउंसिलिंग के लिए भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय की तरफ से एनओसी जारी किया गया है. गया के बंदोबस्त पदाधिकारी की अनुशंसा पर 20 भूमि सर्वेक्षण अमीन जिनका चयन जूनियर इंजीनियर के पद पर हुआ है, उन्हें विभाग ने 20 जनवरी को एनओसी दिया है. इसी तरह औरंगाबाद में कार्यरत्त 27 भूमि सर्वेक्षण अमीन को भी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया है. इन सभी का चयन भी कनीय अभियंता के पद पर हुआ है.

निदेशालय की तरफ से एनओसी जारी

इसी प्रकार बक्सर में कार्यरत्त 10 अमीन को 20 तारीख को विभाग ने एनओसी दिया वैशाली जिले के 27 अमीनों को भी अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया गया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने 20 जनवरी को भागलपुर बंदोबस्त कार्यालय में कार्यरत्त 27 भूमि सर्वेक्षण कर्मी, जिनमें अमीन और कानूनगो शामिल है, इन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया है. बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा आयोजित कनीय अभियंता की परीक्षा में सफल होने क बाद इन सभी सर्वेक्षण कर्मियों ने नौकरी से त्यागपत्र दिया है. कनीय अभियंता पद पर चयन से पहले दस्तावेज सत्यापन,काउंसिलिंग के लिए भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय की तरफ से एनओसी जारी किया गया है.

Read more at: Bihar Land Survey: रैयतों को बड़ी राहत, अब ऑफलाइन आवेदन देकर भी होगा जमाबंदी में सुधार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version