मोकामा. मोर पश्चिमी पंचायत निवासी 16 वर्षीय एक विवाहिता की हत्या कर शव गायब करने का प्रयास किया गया. लड़की के मायके वालों को सूचना मिलने पर मृतका का पति शव को सदर अस्पताल बाढ़ लेकर पहुंचा, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. मृतका वर्षा कुमारी (16वर्ष) मोर पश्चिमी पंचायत निवासी स्व सरोवर पासवान की पुत्री थी. मृतका के भाई सुजीत कुमार ने आरोप लगाया है कि मोकामा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोर पश्चिमी निवासी मृतका के पति सौरभ कुमार, ससुर मनोज पासवान और सास प्रतिमा देवी ने जहर देकर वर्षा कुमारी की हत्या कर दी है. सुजीत कुमार ने बताया कि वह लोग शव को गायब करने के फिराक में थे लेकिन ग्रामीणों को जानकारी होने के बाद वह शव को अस्पताल लेकर पहुंचे. सुजीत कुमार ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व उनकी बहन वर्षा कुमारी को सौरभ कुमार ने अगवा कर लिया था, जिस संबंध में मोकामा थाना में मामला दर्ज है. पुलिस द्वारा वर्षा कुमारी को बरामद किया गया लेकिन चार दिन बाद फिर सौरभ साथियों के सहयोग से वर्षा कुमारी को अगवा कर लिया. उसके बाद फिर वर्षा कुमारी का कुछ पता नहीं चला, इस संबंध में भी मोकामा थाना में मामला दर्ज है. मृतका के भाई ने बताया कि मंगलवार सुबह ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिली कि उसकी बहन की मृत्यु हो गयी है, उसका शव बाढ़ सदर अस्पताल में होने की सूचना मिली. मृतका के भाई ने बताया कि वर्षा कुमारी के पैर का अंगूठा कटा हुआ था, जिससे उसके साथ मारपीट होने की भी संभावना है.
संबंधित खबर
और खबरें