Patna News: गलती से हुई हत्या… पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद पति पहुंचा पुलिस के पास

Patna News: आपसी विवाद में एक पति ने पीट-पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद उसने इस बात की जानकारी अपने ससुराल वालों को दी और फिर पुलिस के सामने सरेंडर करते हुए अपनी गलती स्वीकार की.

By Anand Shekhar | November 10, 2024 6:33 PM
feature

Patna News: पटना के मनेर थाना क्षेत्र के सराय गांव में विवाद के दौरान पति ने पत्नी को लहूलुहान होने तक पीटा और फिर उसके सिर को दीवार में पटक-पटक कर मार डाला. हत्या के बाद आरोपी पति ने खुद ही पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. इधर, मृतका के भाई मनोज कुमार के बयान पर मनेर थाने में पति और ससुराल वालों पर नामजद करते हुए दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

हत्या के बाद पुलिस के पास पहुंचा पति

जानकारी के मुताबिक मनेर के सराय गांव में थाने के पास रहने वाले कुणाल कुमार का अपनी 23 वर्षीय पत्नी श्वेता से देर रात विवाद हो गया. विवाद के बाद पति ने श्वेता की पहले तो खूब पिटाई की, इसके बाद उसके बाल पकड़े और उसे धक्का दे दिया. धक्का लगने से श्वेता का सिर दीवार से टकरा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपी ने अपने ससुराल वालों और रिश्तेदारों को इस बात की जानकारी दी और फिर अपने एक बच्चे के साथ पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

आरोपी ने स्वीकारी गलती

कुणाल ने पुलिस के सामने हत्या की बात स्वीकार करते हुए कहा कि गलती से हमारी पत्नी की मौत हो गई है. अब इस अपराध के लिए उसे सजा मिलनी चाहिए. पुलिस ने श्वेता के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल दानापुर भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar: दरभंगा को AIIMS का तोहफा देने आ रहे PM मोदी, CM नीतीश की मौजूदगी मौके को बनाएगी खास

मृतका के भाई ने लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप

इधर मृतका श्वेता के भाई मनोज कुमार ने थाने में दिए आवेदन में बताया कि उनके बहनोई कुणाल कुमार हमेशा से ही दहेज के लिए बहन को प्रताड़ित करता था. इस मामले में कई बार पंचायती भी हुई और हत्या भी दहेज की मांग पूर्ति नहीं होने के कारण ही हुई है.’

इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार में कब से होगा ठंड का एहसास? IMD ने पछुआ हवा और सर्दी को लेकर दिया अपडेट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version