कौन है IAS प्रवीण
आईएएस प्रवीण कुमार मूल रूप से जमुई के चकाई के रहने वाले हैं. फिलहाल वे नालंदा जिले के हिलसा में एसडीएम के पद पर तैनात हैं. प्रवीण ने 2020 में यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया में सातवीं रैंक हासिल की थी. इससे पहले प्रवीण ने जेईई परीक्षा पास कर आईआईटी कानपुर से बीटेक की पढ़ाई की थी. इसके बाद जब उनका मन सिविल सेवा में जाने का हुआ तो उन्होंने नौकरी छोड़ दी और यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. पहले दो प्रयासों में उन्हें सफलता नहीं मिली, लेकिन तीसरे प्रयास में उन्होंने 7वीं रैंक हासिल की और अब एसडीएम के पद पर तैनात हैं.
कौन हैं IAS अनामिका
IAS अनामिका मूल रूप से बिहार के गोपालगंज जिले के बखरी की रहने वाली हैं. फिलहाल वे उत्तराखंड के गढ़वाल जिले में SDM के पद पर तैनात हैं. अनामिका ने 12वीं तक की पढ़ाई आर्मी स्कूल यमुनानगर से की है. इसके बाद उन्होंने पुणे से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और फिर दिल्ली चली गईं. जहां उन्होंने UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. अनामिका ने BPSC 65वीं परीक्षा में भी सफलता हासिल की, उन्हें इस परीक्षा में 8वीं रैंक मिली. लेकिन अनामिका यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने UPSC की परीक्षा भी दी और अपने तीसरे प्रयास में सफलता हासिल की और 2020 में IAS अधिकारी बन गईं.
यह भी पढ़ें: Govinda और Sunita Ahuja के तलाक की खबरों पर इस शख्स ने तोड़ी चुप्पी, कहा- गोविंदा जी के साथ…
यह भी पढ़ें: IIT पटना के छात्र ने की आत्महत्या, पहले नस काटी फिर सातवीं मंजिल से कूद जीवन को कहा अलविदा