बिहार के इस IAS कपल की शादी की हो रही खूब चर्चा, जानें कौन हैं SDM प्रवीण और अनामिका

IAS Wedding: बिहार में इन दिनों एक आईएएस जोड़े की शादी की खूब चर्चा हो रही है. दोनों हो SDM के पद पर तैनात हैं. एक जमुई के रहने वाले हैं तो दूसरी गोपालगंज की रहने वाली. आइए जानते हैं कौन हैं ये दोनों आईएएस.

By Anand Shekhar | February 25, 2025 3:08 PM
an image

IAS Wedding: बिहार के रहने वाले दो आईएएस अफसरों की शादी इन दिनों खूब चर्चा में है. वजह यह है कि दोनों ही आईएएस अफसर अलग-अलग जगहों पर एसडीएम के पद पर तैनात हैं और इनकी शादी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुई है. शादी के बाद बिहार के जमुई में रिसेप्शन रखा गया. जिसमें कई बड़े अफसर और नेता शामिल हुए. इन दोनों की शादी में एक और खास बात यह है कि दोनों ही 2020 बैच के आईएएस अफसर हैं और दोनों को ही तीसरे प्रयास में यूपीएससी में सफलता हासिल हुई.

कौन है IAS प्रवीण

आईएएस प्रवीण कुमार मूल रूप से जमुई के चकाई के रहने वाले हैं. फिलहाल वे नालंदा जिले के हिलसा में एसडीएम के पद पर तैनात हैं. प्रवीण ने 2020 में यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया में सातवीं रैंक हासिल की थी. इससे पहले प्रवीण ने जेईई परीक्षा पास कर आईआईटी कानपुर से बीटेक की पढ़ाई की थी. इसके बाद जब उनका मन सिविल सेवा में जाने का हुआ तो उन्होंने नौकरी छोड़ दी और यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. पहले दो प्रयासों में उन्हें सफलता नहीं मिली, लेकिन तीसरे प्रयास में उन्होंने 7वीं रैंक हासिल की और अब एसडीएम के पद पर तैनात हैं.

कौन हैं IAS अनामिका

IAS अनामिका मूल रूप से बिहार के गोपालगंज जिले के बखरी की रहने वाली हैं. फिलहाल वे उत्तराखंड के गढ़वाल जिले में SDM के पद पर तैनात हैं. अनामिका ने 12वीं तक की पढ़ाई आर्मी स्कूल यमुनानगर से की है. इसके बाद उन्होंने पुणे से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और फिर दिल्ली चली गईं. जहां उन्होंने UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. अनामिका ने BPSC 65वीं परीक्षा में भी सफलता हासिल की, उन्हें इस परीक्षा में 8वीं रैंक मिली. लेकिन अनामिका यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने UPSC की परीक्षा भी दी और अपने तीसरे प्रयास में सफलता हासिल की और 2020 में IAS अधिकारी बन गईं.

यह भी पढ़ें: Govinda और Sunita Ahuja के तलाक की खबरों पर इस शख्स ने तोड़ी चुप्पी, कहा- गोविंदा जी के साथ…

यह भी पढ़ें: IIT पटना के छात्र ने की आत्महत्या, पहले नस काटी फिर सातवीं मंजिल से कूद जीवन को कहा अलविदा

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_1042_post_3289343
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version