बिहार में IAS अफसरों का तबादला, कृष्ण कुमार बने पथ निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव

Bihar Ias Transfer: भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का तबादला किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी जानकारी अधिसूचना जारी कर दी है. इसके साथ ही बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के दस अधिकारियों को तबादला किया गया है.

By Radheshyam Kushwaha | April 21, 2025 8:54 PM
feature

कैलाशपति मिश्रा/ Bihar IAS Transfer पटना. राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी का तबादला और एक अधिकारी का पदस्थापन किया है. वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त सचिव कृष्ण कुमार का तबादला पथ निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव के पद पर किया है. वहीं, 2020 बैच की बंगाल कैडर के आइएएस अधिकारी अनन्या सिंह काे बिहार कैडर में स्थानांतरित किया गया है.बिहार में योगदान देने के बाद अब उन्हें औरंगाबाद जिले का उपविकास आयुक्त (डीडीसी) बनाया गया है. अनन्या सिंह को औरंगाबाद जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (सीइओ) का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है.

दस बिप्रसे के अधिकारियों का भी तबादला

बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के दस अधिकारियों को तबादला सोमवार को किया गया.औरंगाबाद के उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह को बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग का सचिव बनाया गया है.वहीं, पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे शहनवाज अहमद को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में उप सचिव,मो. मंजूर आलम को बेगूसराय में अपर समाहर्ता (लोक शिकायत) के पद पर पदस्थापित किया गया है. जबकि सारण के जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण के लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन के निदेशक मो. कयूम अंसारी को बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार में संयुक्त सचिव, पूर्णिया के जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण के लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन के निदेशक नीरज नारायण को पथ निर्माण विभाग में उप सचिव बनाया गया है.

स्वास्थ्य विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी आनंद प्रकाश को गया का वरीय उप समाहर्ता, छपरा के जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सुमन कुमार को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में उप सचिव, शिवहर के वरीय उप समाहर्ता अनिल कुमार को स्वास्थ्य विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी, समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी की भूमि सुधार उप समाहर्ता प्रियंका कुमारी को नई दिल्ली स्थित स्थानिक आयुक्त कार्यालय में विशेष कार्य पदाधिकारी एवं गया के वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार को स्वास्थ्य विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी बनाया गया है.सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.

शेख जियाउल हसन के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति को मिली मंजूरी

बिप्रसे के पदाधिकारी एवं मधेपुरा के उदाकिशुनगंज के अनुमंडल पदाधिकारी शेख जियाउल हसन को उनके अनुरोध पर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की मंजूरी दी गयी है.

Also Read: Bihar Land News: जमीन के खतियान का अलग से तैयार हो रहा डिजिटल रिकॉर्ड, एक क्लिक में जान सकेंगे पूरी जानकारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version