संवाददाता, पटना भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आइसीएआर) की पोस्टग्रेजुएट (एआइइइए पीजी) और पीएचडी (एआइसीइ जेआरएफ, एसआरएफ) प्रवेश परीक्षाओं के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने इन परीक्षाओं के लिए आवेदन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/ICAR पर लॉग इन करके एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. उम्मीदवार अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करके आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. आइसीएआर एआइइइए पीजी और एआइसीइ जेआरएफ, एसआरएफ (पीएचडी) 2025 की परीक्षाएं तीन जुलाई को कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जायेगी. एआइइइए पीजी परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक पहली पाली में होगी, जबकि एआइसीइ पीएचडी परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक दूसरी पाली में आयोजित की जायेगी. उम्मीदवार परीक्षा शुरू होने से पहले निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचें.
संबंधित खबर
और खबरें