-पटना वीमेंस कॉलेज में आइडिया कुंभ 1.0 की शुरुआत संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में आइडिया कुंभ 1.0 की शुरुआत की गयी, जो नवाचार और रचनात्मकता के एक महान संगम के रूप में आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम विकसित भारत की प्रगतिशील दृष्टि को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इसका उद्घाटन कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी, मुख्य अतिथि विजय प्रकाश (चेयरमैन एवं सीइओ, एआइसी बिहार विद्यापीठ), अतिथि प्रो (डॉ) नितिन कुमार पुरी (कार्यकारी निदेशक, एनआइइएलआइटी पटना) और डॉ भावना सिन्हा (डीन आइटी एवं विभागाध्यक्ष, कंप्यूटर एप्लीकेशन – एमसीए) ने किया. प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी ने छात्राओं में नवाचार और रचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करने के महत्व पर जोर दिया. प्रो नितिन कुमार पुरी ने डिजिटल परिवर्तन की भूमिका पर प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि विजय प्रकाश ने युवाओं में उद्यमिता और कौशल विकास को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया. कार्यक्रम का समापन डॉ भावना सिन्हा ने किया. इस पूरे कार्यक्रम का सफल समन्वय और संचालन सुष्मिता चक्रवर्ती ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें