पटना वीमेंस कॉलेज में कपड़ों के रेशों की पहचान की दी गयी जानकारी

पटना वीमेंस कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग की ओर से स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया.

By JUHI SMITA | April 18, 2025 6:14 PM
an image

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग की ओर से स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया. इस सत्र की मुख्य वक्ता कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग की डॉ सुनीति भगत थीं, जिन्होंने वस्त्रों में रेशे की पहचान : परीक्षण और विश्लेषण के माध्यम से एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण विषय पर व्याख्यान दिया. कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष डॉ शेमुषी मधु द्वारा डॉ सुनीति के आत्मीय स्वागत के साथ हुई. डॉ सुनीति ने फैशन डिजाइनिंग की छात्राओं के लिए रेशों की पहचान के महत्व को रेखांकित किया और बताया कि यह विषय न केवल अकादमिक दृष्टिकोण से, बल्कि उद्योग जगत में भी अत्यंत प्रासंगिक है. सत्र का प्रमुख आकर्षण बर्निंग टेस्ट का प्रदर्शन था, जो रेशों की पहचान की एक प्रारंभिक और महत्वपूर्ण विधि है. इस प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने विभिन्न प्रकार के रेशों के जलने के लक्षण, गंध और अवशेषों का अवलोकन किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version