
संवाददाता, पटना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित ””नेक संवाद”” में पवित्र रमजान के अवसर पर रविवार को रोजेदारों को दावत-ए-इफ्तार पर आमंत्रित किया. दावत-ए-इफ्तार में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सहित बड़ी संख्या में रोजेदारों और गण्यमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बारी-बारी से तमाम अतिथियों और रोजेदारों से मिलकर उनका स्वागत किया. इस अवसर पर रोजेदारों के लिए हाथ-पैर धोने और सामूहिक दुआ को लेकर सभी जरूरी व्यवस्था की गयी थी. एक अणे मार्ग को इस अवसर के लिए सजाया गया था.
इफ्तार के पहले मित्तन घाट के सज्जादानशीं हजरत सैयद शाह शमीमउद्दीन अहमद मुनअमी ने रमजान और रोजे की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला और सामूहिक दुआ की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री सहित आमंत्रित अतिथियों ने सामूहिक दुआ में शामिल होकर राज्य की तरक्की, प्रगति, आपसी भाईचारे एवं मोहब्बत के लिए खुदा-ए-ताला से दुआ मांगी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को पुष्प गुच्छ भेंटकर और टोपी एवं साफा पहनाकर स्वागत किया.
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री पंचायती राज, मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमा खान, राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, सांसद कौशलेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है