संवाददाता, पटना आइआइटी पटना ने इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (आइआइआरएफ) द्वारा जारी भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज 2025 की सूची में 10वां स्थान प्राप्त किया है. यह प्रतिष्ठित रैंकिंग सोमवार को एजुकेशन पोस्ट द्वारा जारी की गयी. आइआइआरएफ रैंकिंग सात महत्वपूर्ण मानदंडों के आधार पर तैयार की गयी है, जिनमें प्लेसमेंट प्रदर्शन, शिक्षण, अध्ययन संसाधन एवं पद्धति, अनुसंधान परिणाम, उद्योग से आय व समन्वय, प्लेसमेंट रणनीति व सहयोग, भविष्य की दिशा, बाहरी छवि और अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण शामिल हैं. आइआइटी पटना ने कुल 922.33 अंक प्राप्त कर तकनीकी शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में अपनी मजबूती और नेतृत्व का परिचय दिया है. संस्थान के निदेशक प्रो टीएन सिंह ने इस सम्मान पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि आइआइटी पटना की निरंतर अकादमिक उत्कृष्टता, नवाचार और गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता का सशक्त प्रमाण है. हम इस सफलता को संस्थान के सभी सदस्यों की मेहनत और समर्पण का परिणाम मानते हैं. इस अवसर पर प्रो एके ठाकुर (डीन, प्रशासन व रजिस्ट्रार), डॉ एनके तोमर (एसोसिएट डीन, रिसोर्स), सीएसइ आइआइटी पटना के एचओडी प्रो राजीव मिश्रा समेत संकाय सदस्य, अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण ने भी अपनी खुशी जाहिर की.
संबंधित खबर
और खबरें