IIT Patna: बजट में IIT पटना को मिली बड़ी सौगात, जानें अभी चल रहे कितने विभाग और क्या है रैंकिंग

IIT Patna: आम बजट 2025 में आईआईटी पटना की सुविधा और क्षमता में विस्तार करने की घोषणा की है. जानिए अब इस संस्थान में कितने विभाग हैं और इसे क्या रैंकिंग दी गई है.

By Anand Shekhar | February 1, 2025 5:07 PM
an image

IIT Patna: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने शनिवार को लोकसभा में बजट 2025 पेश किया. इस बजट में बिहार को कई सौगातें मिली हैं. जिसमें से एक है आईआईटी पटना की क्षमता विस्तार की घोषणा. वित्त मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में 23 IIT में छात्रों की कुल संख्या में 100 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इन नए IIT में अतिरिक्त बुनियादी सुविधाओं को विकसित किया जाएगा. वित्त मंत्री ने घोषणा की कि इस विस्तार योजना में IIT पटना पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

IIT पटना की रैंकिंग

रैंकिंग के मामले में, IIT पटना को 2025 और 2024 के लिए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में ‘601-800’ ब्रैकेट में रखा गया है. 2023, 2022 और 2020 में आईआईटी पटना ‘801-1000’ श्रेणी में था, जबकि 2021 में यह 1001 से ऊपर की श्रेणी में था. 2023 के लिए QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में IIT पटना को एशिया में 351-400 रैंक दिया गया था. घरेलू रैंकिंग में, IIT पटना को 2023 में राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) द्वारा भारत के इंजीनियरिंग कॉलेजों में 34वां और कुल मिलाकर 73वां स्थान दिया गया था.

IIT Patna में हैं दस विभाग

ये हैं कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, केमिकल और बायोकेमिकल इंजीनियरिंग, सिविल और पर्यावरण इंजीनियरिंग, मैटेरियल साइंस और इंजीनियरिंग, रसायन विज्ञान, भौतिकी, गणित और मानविकी और सामाजिक विज्ञान विभाग. संस्थान अपनी आधुनिक सुविधाओं के बारे में गर्व करता है जो अत्याधुनिक सुविधाओं (उपकरण सॉफ्टवेयर और मशीनों) से पूरी तरह सुसज्जित हैं जिनका उपयोग नियमित रूप से कई बीटेक और एमटेक कार्यक्रमों में छात्रों को प्रशिक्षित करने और शिक्षित करने के लिए किया जाता है.

कई विदेशी संस्थानों के साथ कोलेबरेशन

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version