IIT पटना के छात्र ने की आत्महत्या, पहले नस काटी फिर सातवीं मंजिल से कूद जीवन को कहा अलविदा

IIT Student Suicide: आईआईटी पटना में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक घटना ने पूरा कैंपस हिला कर रख दिया है. तीसरे वर्ष के छात्र राहुल लावरी ने पहले हाथ की नस काटी फिर सातवीं मंजिल से कूद जान दे दी. बता दें कि राहुल हैदराबाद के रहने वाले हैं.

By Abhinandan Pandey | February 25, 2025 2:31 PM
an image

IIT Student Suicide: IIT पटना में मंगलवार की सुबह एक दुखद घटना ने पूरे कैंपस को हिलाकर रख दिया. तीसरे वर्ष के छात्र राहुल लावरी, जो हैदराबाद से हैं उन्होंने आत्महत्या कर ली है. मिली जानकारी के अनुसार राहुल कंप्यूटर एवं गणित से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था.

बता दें कि राहुल ने पहले अपने हाथ की नस काटी और फिर सातवीं मंजिल से कूदकर जीवन को अलविदा कह दिया. मौके पर मौजूद छात्रों ने तत्काल सहायता करते हुए उसे नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.

घटना के बाद कैंपस में अफरा-तफरी का माहौल

घटना के बाद बिहटा कैंपस में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. IIT पटना के निदेशक प्रो. टीएन सिंह स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की जांच कर रहे हैं. वहीं, IIT थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया, “पुलिस टीम को सूचना मिलते ही अस्पताल भेजा गया था और मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है. आत्महत्या के पीछे के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.”

Also Read: बिहार के गया में महिला सिपाही ने की आत्महत्या, बच्चों से बिछड़ने के बाद उठाया कदम?

जांच में जुटी पुलिस

प्रशासन फिलहाल मामले से संबंधित किसी भी टिप्पणी से बच रहा है, जबकि पुलिस जांच में जुटी हुई है. छात्रों, फैकल्टी और संबंधित पक्ष इस दुखद घटना पर गहरा सदमा महसूस कर रहे हैं. आगे की जानकारी और जांच के परिणामों का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version