-भारतीय प्राणी सर्वेक्षण की ओर से किया गया आयोजन संवाददाता, पटना भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (जेडएसआइ) की ओर से अपनी स्थापना के 110 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हैकाथॉन का आयोजन किया. इसमें आइआइटी पटना और पटना वीमेंस कॉलेज की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता में पहला और तीसरा स्थान आइआइटी पटना की दो टीमों ने हासिल किया. जूलॉजी विभाग की वैदेही झा, ऐश्वर्या और अलका रानी वाली पटना वीमेंस कॉलेज की टीम ने जैव विविधता संरक्षण के लिए नीति-आधारित एप विकास पर अपनी परियोजना के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. 27 मई को गंगा के मैदानी इलाकों के क्षेत्रीय केंद्र के परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रौद्योगिकी के माध्यम से जैव विविधता संरक्षण में नवाचार को बढ़ावा देना था. इस हैकाथॉन में क्षेत्र भर के विभिन्न संस्थानों से कुल सात टीमों ने भाग लिया, जिसका मुख्य ध्यान वन्यजीव संरक्षण के लिए तकनीकी-आधारित समाधान विकसित करना था.
संबंधित खबर
और खबरें