Patna News : इमारत-ए-शरिया के बागी सदस्यों को किया गया बर्खास्त

इमारत-ए-शरिया के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की आपातकालीन बैठक रविवार को हुई, जिसमें ट्रस्टियों ने सर्वसम्मति से 29 मार्च को हंगामा करने वाले सदस्यों को बर्खास्त करने का निर्णय लिया.

By SANJAY KUMAR SING | March 31, 2025 1:46 AM
feature

प्रतिनिधि, फुलवारी शरीफ : इमारत-ए-शरिया बिहार, ओडिशा और झारखंड के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की आपातकालीन बैठक रविवार को अमीर-ए-शरीयत हजरत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 12 ट्रस्टियों ने भाग लिया और सर्वसम्मति से 29 मार्च को संस्था के खिलाफ अराजकता फैलाने वाले सदस्यों को बर्खास्त करने का निर्णय लिया. इसकी जानकारी प्रेस काॅन्फ्रेंस में हजरत अमीर शरीयत मौलाना अहमद फैसल रहमानी की मौजूदगी में कार्यवाहक नाजिम इमारत शरिया मौलाना सईदुर रहमान ने दी. इस मौके पर हजरत अमीर-ए-शरीयत के अलावा हज़रत मौलाना मोहम्मद शमशाद रहमानी, नायब अमीर-ए-शरीअत, जनाब मौलाना मुफ्ती मोहम्मद सईदुर्रहमान कासमी, कार्यवाहक नाजिम (पदेन सदस्य), मौलाना मोहम्मद अनज़ार आलम कासमी, क़ाज़ी-ए-शरीयत, जनाब इरफानुल हक़, इंचार्ज बैतुलमाल (पदेन सदस्य), जावेद इकबाल एडवोकेट, मास्टर मोहम्मद अनवार, मौलाना मोहम्मद आरिफ रहमानी, मुफ्ती एहतेशामुल हक़, मुफ्ती-ए-इमारत-ए-शरिया (पदेन सदस्य), जनाब समीउल हक़, जनाब फहद रहमानी, प्रतिनिधि सज्जादा नशीन खानकाह रहमानी मुंगेर मौजूद रहे. ट्रस्ट के सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह तय किया कि 29 मार्च को इमारत-ए-शरिया, फुलवारी शरीफ के परिसर में ट्रस्ट के जिन सदस्यों ने अराजकता फैलायी और संस्था की गरिमा को ठेस पहुंचायी और इसे बदनाम करने का जो तरीका अपनाया, उसकी ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने कड़े शब्दों में निंदा की और सर्वसम्मति से ऐसे ट्रस्टियों को ट्रस्ट की सदस्यता से बर्खास्त करने का प्रस्ताव पारित किया. ट्रस्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि इमारत-ए-शरिया की गरिमा को ठेस पहुंचाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. ट्रस्ट के नियमों के अनुसार अमीर-ए-शरीयत का निर्णय अंतिम और निर्णायक होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version