Nowcast Bihar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने गया, नवादा नवादा जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात, हवा (हवा की गति 40-50 कि. मी. प्रति घंटे तक) के साथ वर्षा होने की संभावना जताई है. इस मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
एहतियात बरतने की सलाह
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने इस मौसम को देखते हुए स्थानीय लोगों कहा है कि वे सावधानी बरतें. यदि खुले में हो तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान में छिप जाएं. ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में में न जाए एवं मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.
आने वाले दिनें में कैसा रहेगा मौसम
आइएमडी पटना ने बिहार के लिए दक्षिण-पश्चिम मानसून की बारिश का लंबी अवधि का पूर्वानुमान जारी किया है. पूर्वानुमान है कि बिहार में मानसून सीजन में सामान्य या सामान्य से कुछ बारिश हो सकती है. आइएमडी पटना के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर के अनुसार जून से सितंबर के बीच मानसून सीजन में औसत से लगभग 90-104 % बारिश होने की संभावना है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
ला नीना की स्थिति बन रही
आइएमडी के अनुसार मानसून के समय में बिहार में बारिश का सामान्य औसत 992.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जाती है. बिहार में 20 जून को मानसून ऑनसेट या सक्रिय हो जाने की संभावना है. आइएमडी ने बताया कि ला नीना की स्थिति भी बनी है. इससे सामान्य से काफी कम बारिश होने की संभावनाएं कम हो जाती है.
आइएमडी के अनुसार मानसून सत्र में मध्य-पूर्व , उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व के कुछ जिलों में सामान्य से कम बारिश होने के आसार हैं. शेष बिहार में सामान्य या इससे अधिक बारिश की संभावना है.
इसे भी पढ़ें: पटना DM ने सभी होटलों के जांच का दिया निर्देश, फिर सूची होगी तैयार, जानें मामला
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान