इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार के उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य, उत्तर पूर्व, दक्षिण पश्चिम, दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्व भागों में अगले सात दिनों में अधिकांश दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं 22 फरवरी को गया, नवादा, बेगूसराय, शेखपुरा, लखीसराय और अन्य कुछ पूर्वी जिलों में हल्की वर्षा और गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है. इसी तरह 23 और 34 फरवरी को भी बिहार के कई हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है.
तापमान में होगी बढ़ोतरी
इधर, मंगलवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान डेहरी में 31.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा बक्सर में सबसे अधिक 30.7 डिग्री सेल्सियस और औरंगाबाद में 30.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. वहीं, 19 से 24 फरवरी की बात करें तो राज्य का अधिकतम तापमान बढ़कर 26 से 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. पूर्वानुमान की अवधि में औसतन 5 से 7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मुख्य रूप से पछुआ हवा चलने का अनुमान है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey: भूमि सर्वेक्षण को आसान बनाने के लिए डीएम ने अपनाया ये तरीका, यहां मिलेगी सारी जानकारी
इसे भी पढ़ें: बिहार में रेलवे स्टेशन पर इंस्टाग्राम फ्रेंड से मिल रही थी लड़की, झाड़ी में ले जाकर 5 हैवानों ने किया सामूहिक दुष्कर्म