Bihar Weather: बिहार में कब से होगा ठंड का एहसास? IMD ने पछुआ हवा और सर्दी को लेकर दिया अपडेट

Bihar Weather: बिहार में आमतौर पर नवंबर के शुरुआती दिनों में ठंड का एहसास होने लगता है, लेकिन इस बार अब तक ठंड महसूस नहीं हो रही है. हालांकि मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार 13 नवंबर के बाद से पछुआ हवा चल सकती है, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज होगी.

By Anand Shekhar | November 10, 2024 6:09 PM
an image

Bihar Weather: बिहार के लोगों को कड़ाके की ठंड के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 48 घंटे तक रात का तापमान सामान्य से काफी अधिक बने रहने की संभावना है. हालांकि 13 नवंबर के आसपास से पछुआ हवाएं चल सकती हैं. जिसके बाद राज्य के तापमान में गिरावट की संभावना है. जिसके बाद लोगों को ठंड का एहसास हो सकता है.

सामान्य से 6 डिग्री अधिक तापमान

आईएमडी के अनुसार, राज्य में बहुत धीमी गति से पूर्वी हवाएं चल रही हैं. इस कारण वातावरण में नमी अधिक है और सुबह के समय कुछ इलाकों में कोहरा भी देखने को मिल रहा है. साथ ही रात का तापमान सामान्य से अधिक रह रहा है. आईएमडी के अनुसार राज्य में तकरीबन सभी जगह पारा सामान्य से छह डिग्री अधिक तक चल रहा है. दिन का तापमान भी सामान्य या सामान्य से अधिक चल रहा है. ऐसे में लोगों को अभी ठंड के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.

पछुआ के प्रभाव से बढ़ेगी ठंड

आईएमडी ने ‘ला नीना’ के असर के कारण इस साल देश में कड़ाके की ठंड पड़ने का ताजा अनुमान भी जारी किया है. हालांकि, इसका असर अभी बिहार पर बिल्कुल भी नहीं दिख रहा है. इतना ही नहीं, ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवा भी नहीं चल रही है. पहाड़ों पर बर्फबारी भी नहीं हो रही है. पछुआ हवा भी नहीं चल रही है. 13 नवंबर से बाद से पछुआ हवाएं चल सकती हैं, जिसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज होगी और लोगों को हल्की ठंड महसूस हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: Sonepur Mela: सोनपुर मेले में इस बार क्या है खास? जानिए मनोरंजन से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों तक क्या हैं तैयारियां

ठंड में हो रही देरी

बीते पांच सालों की बात कर तो नवंबर के प्रथम सप्ताह से ही लोगों को ठंड का एहसास होने लगता था. न्यूनतम तापमान भी 20 डिग्री सेल्सियस के नीचे चला जाता था. वहीं इस वर्ष राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान अभी भी 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग ने इस महीने की शुरुआत में ही पूर्वानुमान जारी कर नवंबर का तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान जताया था.

इसे भी पढ़ें: Chhapra: भाई की शादी का कार्ड बांटने जा रहे युवकों को कार ने मारी टक्कर, हालत गंभीर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version