Bihar Weather: मार्च में कैसा रहेगा बिहार का मौसम, पड़ेगी गर्मी या होगी बारिश, IMD ने जारी किया पूर्वानुमान

Bihar Weather: मौसम विभाग ने मार्च 2025 के लिए बिहार के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. पूर्वानुमान के अनुसार इस महीने राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक रहेगा और बारिश सामान्य से कम होगी.

By Anand Shekhar | March 1, 2025 7:08 PM
an image

Bihar Weather: मार्च के पहले दिन बिहार के कई शहरों में बारिश हुई, जिससे मौसम में थोड़ी ठंडक महसूस होने लगी है. लेकिन इस पूरे महीने मौसम कैसा रहेगा, क्या लोग गर्मी से परेशान रहेंगे या बारिश होगी? इसको लेकर मौसम विभाग ने मार्च 2025 के लिए पूरे बिहार का पूर्वानुमान जारी किया है. इस पूर्वानुमान के अनुसार मार्च महीने में राज्य के अधिकांश हिस्सों में सामान्य या सामान्य से काम बारिश होने की संभावना है.

सामान्य से अधिक रहेगा तापमान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस महीने लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. आमतौर पर मार्च के महीने में बिहार का सामान्य तापमान 30 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है, लेकिन इस बार तापमान इससे अधिक रहने की संभावना है.

हीट वेव की भी संभावना

मौसम विभाग ने मार्च 2025 में बिहार में हीट वेव चलने की चेतावनी भी जारी की है. पूर्वानुमान के अनुसार मार्च में बिहार के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से के कुछ जिलों में लू चल सकती है. इस दौरान न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक रह सकता है, जो आमतौर पर मार्च महीने में 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : History of Munda Tribes 7 : पड़हा राजा कैसे करते थे न्याय, कौन -कौन थे पदधारी और कब मिलती थी जिंदा गाड़ने की सजा

फरवरी में कैसा रहा मौसम

अगर फरवरी महीने की बात करें तो इस दौरान बिहार के मौसम में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले. औरंगाबाद में सबसे ज्यादा औसत अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि मधुबनी में इस महीने का सबसे ज्यादा तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मोतिहारी सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां औसत न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस और महीने का सबसे कम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस रहा. भीमनगर में 24 घंटे में सबसे ज्यादा 22.4 मिमी बारिश हुई. पूरे राज्य में मासिक बारिश सामान्य से 96% कम रही.

राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि महीने का औसत अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 27.8 डिग्री सेल्सियस और 15.9 डिग्री सेल्सियस रहा.

यह भी पढ़ें: बाल सुधार गृह से दो नाबालिग गायब, वार्डन ने 12 दिनों के बाद दर्ज कराया मामला, नहीं मिला कोई सुराग

संबंधित खबर
Array ( [0] => WP_Post Object ( [ID] => 3647954 [post_author] => 5368 [post_date] => 2025-08-06 11:13:14 [post_date_gmt] => 2025-08-06 05:43:14 [post_content] =>

Bihar News: क्या आपने कभी सोचा है कि कबाड़—जैसे पुराने टायर, टूटी चूड़ियां, इलेक्ट्रिक वेस्ट और धातु के बेकार टुकड़े—भी किसी शहर की शान बन सकते हैं? पटना अब इसी सोच को हकीकत में बदलने जा रहा है.

गंगा किनारे बांसघाट पर देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की समाधि के पास बनने जा रहा है एक अनोखा पार्क—‘बिहार गौरव पार्क’, जो होगा ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर आधारित. यह पार्क न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि लोगों को वेस्ट मैनेजमेंट और पर्यावरण संरक्षण का नया दृष्टिकोण भी देगा.

राजेंद्र बाबू और जयप्रकाश नारायण की विरासत से जोड़ता स्थान

बिहार गौरव पार्क का सबसे बड़ा आकर्षण होगा उसका स्थान चयन. यह पार्क एक तरफ देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की समाधि के पास बनेगा और दूसरी ओर जेपी गंगा पथ से सटा होगा, जिससे यहां प्रतिदिन हजारों लोग गुजरते हैं.
इसके चलते पार्क ना केवल पर्यटकों के लिए बल्कि स्थानीय निवासियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा. इसके पास लोकनायक जयप्रकाश नारायण का समाधि स्थल भी विकसित किया जाएगा, जिससे यह क्षेत्र ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से और समृद्ध होगा.

देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की समाधि के उपेक्षा पर प्रभात खबर में 10 जुलाई 2002 प्रकाशित रिपोर्ट

क्या है ‘वेस्ट टू वंडर’ पार्क?

‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर आधारित पार्क एक ऐसी जगह होगी, जहां स्क्रैप और अनुपयोगी सामग्रियों से कलात्मक मूर्तियां और संरचनाएं बनाई जाएंगी. यह पार्क 10 एकड़ में फैलेगा और इसकी लागत लगभग 15 करोड़ रुपये आंकी गई है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अनोखी पहल

पटना के बांसघाट क्षेत्र में मंगलवार को निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पार्क और लोकनायक जयप्रकाश नारायण की समाधि स्थल को विकसित करने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि इस पार्क के निर्माण से यह इलाका दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित होगा और लोगों को पर्यावरणीय जागरूकता के साथ-साथ ऐतिहासिक विरासत से जुड़ने का अवसर भी मिलेगा.

निर्माणाधीन शवदाह गृह भी होगा आधुनिक

मुख्यमंत्री ने बांसघाट क्षेत्र में निर्माणाधीन शवदाह गृह परिसर का भी निरीक्षण किया. अधिकारियों ने उन्हें प्रगति की जानकारी दी और बताया कि यह स्थल जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा, जिससे अंतिम संस्कार की प्रक्रिया और अधिक सम्मानजनक और व्यवस्थित होगी.

Also Read: Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशि

[post_title] => Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में 'वेस्ट टू वंडर' थीम पर नया आकर्षण [post_excerpt] => Bihar News: गंगा किनारे बांसघाट पर देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की समाधि के पास बनने जा रहा है एक अनोखा पार्क—‘बिहार गौरव पार्क’, जो होगा ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर आधारित. यह पार्क न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा होगा. [post_status] => publish [comment_status] => closed [ping_status] => closed [post_password] => [post_name] => bihar-news-bihar-gaurav-park-wonders-will-be-created-from-junk-new-attraction-on-the-theme-waste-to-wonder-in-patna [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-08-30 12:05:03 [post_modified_gmt] => 2025-08-30 06:35:03 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/?p=3647954 [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => newsnap ) [1] => WP_Post Object ( [ID] => 3647903 [post_author] => 3771 [post_date] => 2025-08-06 11:03:18 [post_date_gmt] => 2025-08-06 05:33:18 [post_content] =>

Bihar Flood Alert: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बागमती नदी एक बार फिर तबाही की राह पर है. लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण औराई प्रखंड में बभनगामा पूर्वी टोला स्थित बागमती की उत्तरी उपधारा पर बना चचरी पुल मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे बह गया. पानी के भारी दबाव के बीच पुल के संचालक महेंद्र सहनी और सत्यनारायण सहनी ने बांस-बल्ली से पुल के कुछ हिस्सों को बचाने की कोशिश की, लेकिन नदी का बहाव ज्यादा तेज था. अब इलाके में नाव ही एकमात्र सहारा बन गई है.

तीन फीट तक पानी बढ़ा

बागमती की उत्तरी और दक्षिणी दोनों उपधाराओं में करीब तीन फीट तक पानी बढ़ चुका है. अतरार में दक्षिणी उपधारा अब मुख्यधारा का रूप ले चुकी है, जिससे पानी तेजी से आसपास के इलाकों में फैल रहा है. हालांकि कटौंझा क्षेत्र में बागमती फिलहाल खतरे के निशान से नीचे बह रही है, लेकिन हालात तेजी से बिगड़ने की आशंका है.

नावों पर जिंदगी, गांवों में घिर गई ज़िंदगी

प्रखंड के लगभग एक दर्जन गांवों में लोग अब नावों के सहारे ही आना-जाना कर पा रहे हैं. हालात यह हैं कि जिन रास्तों से कभी बच्चे स्कूल जाते थे और किसान खेतों तक पहुंचते थे, अब वहीं से नावें गुजर रही हैं.

इधर, बेनीबाद में भी खतरे की घंटी बज चुकी है. बागमती का जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण तटबंध पर कटाव की आशंका को लेकर पथ प्रमंडल-2 की टीम सक्रिय हो गई है. कार्यपालक अभियंता ओमप्रकाश की निगरानी में तटबंध की सुरक्षा पर नजर रखी जा रही है.

पीपा पुल पर संकट, संपर्क टूटा

कटरा क्षेत्र के बकुची में बागमती पर बने पीपा पुल के दाहिने हिस्से के एप्रोच पर पानी चढ़ गया, जिससे तीन घंटे तक आवागमन पूरी तरह ठप रहा. मरम्मत के बाद हल्के वाहनों की आवाजाही तो शुरू हुई, लेकिन चारपहिया वाहन अब भी नहीं गुजर पा रहे हैं. उत्तरी हिस्से की 14 पंचायतों के लाखों लोगों के लिए प्रखंड मुख्यालय पहुंचना चुनौती बन गया है.

नाव बनी जीवनरेखा

जलस्तर के उतार-चढ़ाव को देखते हुए नाव की मांग अचानक बढ़ गई है. लोग दूर-दराज से छोटी नावें खरीदने पहुंच रहे हैं. किसान, मवेशी पालक और स्थानीय ग्रामीण अब छोटी नावों को ही अपनी जीवनरेखा मान बैठे हैं. बाजार में एक नाव की कीमत 40 से 50 हजार रुपये तक बताई जा रही है. बड़ी नावें कम हैं, इसलिए छोटी नाव की मांग अधिक है.

प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है. सीओ मधुमिता कुमारी ने कहा कि हर इलाके से रिपोर्ट ली जा रही है और जरूरत पड़ने पर राहत व बचाव कार्य शुरू किया जाएगा. फिलहाल बागमती के बढ़ते जलस्तर ने मुजफ्फरपुर के ग्रामीण इलाकों में चिंता की लहर पैदा कर दी है.

Also Read: डोमिसाइल नीति पर नीतीश कैबिनेट की मुहर, शिक्षक बहाली में बिहारवासियों को 84.4% आरक्षण

[post_title] => Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा [post_excerpt] => Bihar Flood Alert: मुजफ्फरपुर में बागमती नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे औराई व कटरा प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मंगलवार को बभनगामा में चचरी पुल बह गया, जबकि कई इलाकों में नाव ही आवाजाही का जरिया बन गई है. प्रशासन अलर्ट मोड पर है और तटबंधों की निगरानी की जा रही है. [post_status] => publish [comment_status] => closed [ping_status] => closed [post_password] => [post_name] => bihar-flood-alert-bagmati-river-wreaks-havoc-in-muzaffarpur-chachari-bridge-washed-away [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-08-06 11:03:20 [post_modified_gmt] => 2025-08-06 05:33:20 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/?p=3647903 [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => newsnap ) [2] => WP_Post Object ( [ID] => 3647856 [post_author] => 5368 [post_date] => 2025-08-06 09:55:43 [post_date_gmt] => 2025-08-06 04:25:43 [post_content] =>

Bihar News: बिहार में शहरीकरण को नई दिशा देने के लिए राज्य सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. 'बिहार शहरी आयोजना स्कीम नियामावली 2025' को कैबिनेट ने हरी झंडी दे दी है, जिसके तहत अब बिना ज़मीन अधिग्रहण के ग्रीनफील्ड और सैटेलाइट टाउनशिप बसेंगी.

दिल्ली-नोएडा जैसी आधुनिक टाउनशिप अब बिहार के 11 प्रमुख शहरों में बसाई जाएंगी—और यह सब मुमकिन होगा लैंड पुलिंग मॉडल के जरिए, जिसमें जमीन मालिकों को मुआवज़ा नहीं, बल्कि विकास में सीधा हिस्सा मिलेगा

लैंड पुलिंग मॉडल पर आधारित होगी योजना

इस योजना के तहत भूमि मालिक अपनी जमीन सरकार को नहीं बेचेंगे, बल्कि योजना में योगदान के रूप में देंगे, बदले में उन्हें उसी क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं से युक्त विकसित भूखंड मिलेगा. इस मॉडल में किसी तरह की जबरन अधिग्रहण की आवश्यकता नहीं होगी. योजना का सारा व्यय पात्र निजी डेवलपर वहन करेंगे. सरकार पर वित्तीय भार नहीं पड़ेगा.

मंत्री ने बताया कि यह नीति भूमि मालिकों को क्षतिपूर्ति के बजाय अवसर देती हैं. न्यूनतम 100 हेक्टेयर क्षेत्र में विशेष थीम वाले टाउनशिप बसाने की योजना है. कुछ मामलों में यह सीमा 10 हेक्टेयर तक भी लाई जा सकती है. टाउनशिप में आवसीय, वानिज्यिक, औद्योगिक उपयोग के लिए क्षेत्र तय होंगे

जमीन मालिकों को सड़क किनारे प्लॉट मिलेगा

नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने कहा कि इस मांडल से उन क्षेत्रों में भी विकास संभव होगा जो अभी जमीन मालिक हैं और जहा पहुंच की कोई व्यवस्था नहीं है. भूमि पुनर्गठन इस तरह से होगा कि मालिकों को सड़क किनारे प्लांट मिलेगा और एफएआर के आधार पर उन्हें ज्यादा निर्मित क्षेत्रफल की अनुमति दी जाएगी. विवादों के समाधान के लिए विशेष ट्रिब्यूनल और रिजाल्यूशन मैकेनिज्म की व्यवस्था की गई है.

जमीन का उपयोग प्रतिशत में तय होगा

सड़क निर्माण के लिए अधिकतम :22%
कमजोर वर्गो के लिए आवास: 3%
सामाजिक संरचना (पार्क, हास्पिटल, थाना, बिजली स्टेशन, ग्रीन एरिया आदि) :5%
भूमि मालिकों को लौटाई जाने वाली जमीन: 55%
डेवलपर को विक्रय योग्य भूमि : 15%

Also Read: katoriya vidhaanasabha: कटोरिया के जंगलों से उठी भागीरथ मांझी कि आवाज़, जिसने इतिहास भी बदला और लोकतंत्र भी

[post_title] => Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप [post_excerpt] => Bihar News: बिना अधिग्रहण बनेगा 'नया बिहार'. अब दिल्ली-नोएडा जैसी टाउनशिप विकसित होंगी, निजी ज़मीन मालिक होंगे.अब सरकारी योजनाओं में जबरन ज़मीन अधिग्रहण नहीं होगा. [post_status] => publish [comment_status] => closed [ping_status] => closed [post_password] => [post_name] => bihar-news-the-dream-of-greater-patna-will-be-fulfilled-townships-like-noida-will-be-built-in-11-cities-including-patna [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-08-06 09:55:46 [post_modified_gmt] => 2025-08-06 04:25:46 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/?p=3647856 [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => newsnap ) [3] => WP_Post Object ( [ID] => 3647847 [post_author] => 3771 [post_date] => 2025-08-06 09:50:44 [post_date_gmt] => 2025-08-06 04:20:44 [post_content] =>

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में एक बार फिर नया समीकरण उभर कर सामने आया है. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर से मौजूदा विधायक तेजप्रताप यादव ने पांच दलों के साथ मिलकर एक नया राजनीतिक मोर्चा खड़ा कर दिया है. मंगलवार को पटना में आयोजित प्रेस वार्ता में तेजप्रताप ने इसकी औपचारिक घोषणा करते हुए बताया कि वे आगामी विधानसभा चुनाव महुआ सीट से लड़ेंगे और गठबंधन की अगुवाई खुद करेंगे.

इन पार्टियों के साथ तेजप्रताप का गठबंधन

तेजप्रताप यादव का यह गठबंधन विकास वंचित इंसान पार्टी (वीवीआईपी), भोजपुरिया जन मोर्चा, प्रगतिशील जनता पार्टी, वाजिब अधिकार पार्टी और संयुक्त किसान विकास पार्टी को मिलाकर तैयार किया गया है. तेजप्रताप ने कहा कि इस गठबंधन का मकसद उन तबकों को साथ लाना है जो अब तक विकास और राजनीतिक हिस्सेदारी से वंचित रहे हैं.

उन्होंने कहा, "यह महज गठबंधन नहीं, बल्कि बिहार की राजनीति में एक वैचारिक आंदोलन की शुरुआत है. हम हाशिए पर रह गए वर्गों को सम्मान और प्रतिनिधित्व दिलाने के लिए एकजुट हो रहे हैं."

तेजप्रताप ने राजद और कांग्रेस को भी दिया न्योता

तेजप्रताप ने वीवीआईपी के नेता प्रदीप निषाद के साथ मंच साझा करते हुए उन्हें निषाद समाज का असली प्रतिनिधि बताया और कहा कि मछुआरा समाज को राजनीतिक रूप से मजबूत बनाने के लिए उनकी भूमिका अहम होगी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ दल निषाद समाज के नाम पर राजनीति तो करते हैं लेकिन उनके लिए काम कुछ नहीं करते.

तेजप्रताप ने राजद और कांग्रेस को भी इस गठबंधन में शामिल होने का खुला न्योता दिया. उन्होंने कहा कि अगर ये पार्टियां वास्तव में सामाजिक न्याय की राजनीति करती हैं, तो उन्हें इस नई धुरी का हिस्सा बनना चाहिए.

हसनपुर छोड़ महुआ की राह

तेजप्रताप यादव ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वे इस बार हसनपुर नहीं, बल्कि महुआ से चुनाव लड़ेंगे. महुआ वही सीट है, जहां से उन्होंने 2015 में अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी और पहली बार विधायक बने थे. अब एक बार फिर वह उसी सीट से अपनी "नई राजनीतिक धारा" की शुरुआत करने जा रहे हैं.

नई राजनीति की ओर कदम

तेजप्रताप यादव लंबे समय से अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश में लगे थे. कभी शिवभक्ति और कभी कृष्णभक्ति के जरिए वे खुद को अन्य नेताओं से अलग दिखाते रहे हैं. लेकिन इस बार उनका अंदाज बदला-बदला है. वो संगठित रणनीति के साथ आगे बढ़ रहे हैं.

Also Read: डोमिसाइल नीति पर नीतीश कैबिनेट की मुहर, शिक्षक बहाली में बिहारवासियों को 84.4% आरक्षण

[post_title] => Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान [post_excerpt] => Bihar Politics: तेजप्रताप यादव ने बिहार की राजनीति में नई दिशा देने की कोशिश शुरू कर दी है. उन्होंने पांच दलों के साथ मिलकर एक नया राजनीतिक मोर्चा बनाया है और महुआ से चुनाव लड़ने की घोषणा की है. तेजप्रताप का कहना है कि यह गठबंधन हाशिए पर रहे वर्गों को राजनीतिक पहचान और अधिकार दिलाने के लिए बनाया गया है. [post_status] => publish [comment_status] => closed [ping_status] => closed [post_password] => [post_name] => bihar-politics-tej-pratap-yadav-announced-to-contest-election-with-five-political-parties [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-08-06 09:50:46 [post_modified_gmt] => 2025-08-06 04:20:46 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/?p=3647847 [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => newsnap ) )
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version