सुबोध कुमार नंदन, पटना : देशभर के सार्वजनिक व निजी बैंकों में करीब 67,004 करोड़ रुपये निष्क्रिय खातों (अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स ) में जमा हैं, जिन्हें अब तक कोई ग्राहक, नॉमिनी या कानूनी वारिस क्लेम नहीं कर पाया है. वहीं, बिहार की बैंक शाखाओं में लगभग 2600 करोड़ रुपये निष्क्रिय खातों में जमा हैं, जिनका 10 वर्षों से कोई उपयोग नहीं हो रहा है. इन खातों पर अब तक किसी खाताधारक या उनके वारिस ने दावा नहीं किया है. ऐसे खातों व जमाराशि को सही दावेदार तक पहुंचाने के लिए रिजर्व बैंक ने निर्देश जारी किये थे. देशभर में इस राशि में सबसे बड़ा हिस्सा स्टेट बैंक का है, जिसमें 19,329.92 करोड़ रुपये बिना दावे के पड़े हैं. इसके बाद पीएनबी में 6,910.67 करोड़ रुपये और केनरा बैंक में 6,278.14 करोड़ रुपये अनक्लेम्ड हैं. प्राइवेट बैंकों में करोड़ों रुपये का पैसा वर्षों से छुआ नहीं गया है.
संबंधित खबर
और खबरें