Education Loans in Bihar: पटना. बिहार के करीब 55 हजार छात्र शिक्षा ऋण लेकर फरार हो गये हैं. सरकार अब इन छात्रों को तलाश रही है. शिक्षा ऋण लेकर फरार होनेवाले छात्रों में पटना और समस्तीपुर से सबसे अधिक हैं. यह आंकड़ा तब सामने आया जब बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत शिक्षा ऋण लेनेवालों की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में इस बात की जानकारी दी गयी कि पिछले दिनों शिक्षा विभाग ने 60,722 छात्रों की सूची भेजी थी, जिनपर नीलाम पत्र वाद दायर करने का आदेश दिया गया था. उनमें 5,737 छात्रों ने शपथपत्र दिया या शिक्षा ऋण के किस्त का भुगतान किया. बाकी अभ्यर्थियों ने ऋण लौटाया न शपथ पत्र दिया. अब ऋण नहीं लौटानेवाले ऐसे छात्रों पर मुकदमा करने का आदेश दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें