खुसरूपुर. गुरुवार की देर रात खुसरूपुर जीआरपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कट्टा और 13 कारतूस बरामद किया है. दरअसल प्लेटफार्म एक से सटे पूर्वी रेल फाटक सब्जी मंडी के पास हथियार के साथ कुछ बदमाशों द्वारा साजिश रचने की सूचना मिली थी. इसके बाद जीआरपी पोस्ट प्रभारी मनोज कुमार और आरपीएफ पुलिस सयुंक्त रूप से दलबल के साथ सब्जी मंडी पहुंची. पुलिस को आते देख वहां मौजूद दो बदमाश कट्टा व कारतूस छोड़ कर भाग निकले. जीआरपी पुलिस ने मौके से एक कट्टा और 13 जिंदा कारतूस बरामद किया है. जीआरपी पोस्ट प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि भागे दोनों बदमाशों की पहचान कर ली गयी है. उसे पकड़ने को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही दोनों बदमाश को पकड़ लिया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें