प्रतिनिधि, मोकामागुरुवार की अहले सुबह मोकामा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवनार के निकट फोरलेन पर दो ट्रकों की टक्कर में एक ट्रक चालक की मौत हो गयी, जिसकी पहचान दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकरी बिगहा निवासी सुदेश्वर यादव के बेटे जय कुमार (40 वर्ष) के रूप में हुई . पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक हिम्मत सिंह शेखावत को गिरफ्तार कर लिया और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक के पुत्र आशीष राज ने मोकामा थाना में लिखित आवेदन देते हुए राजस्थान के सीकर जिला, खाटीवास निवासी ट्रक चालक हिम्मत सिंह शेखावत पर तेज गति व लापरवाही से ट्रक चलाने आरोप लगाते हुए उस पर कार्रवाई की मांग की है. आशीष राज ने आरोप लगाया है कि हिम्मत सिंह शेखावत ने ओवरटेक कर आगे जाकर अचानक गाड़ी रोक दी,जिस वजह से दुर्घटना हुई.
संबंधित खबर
और खबरें