छह माह में 1211 महिलाओं ने शराब को लेकर शिकायत की

बिहार में शराबबंदी कानून को प्रभावी रूप से लागू कराने में मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, पुलिस प्रशासन के साथ-साथ राज्य की महिलाएं भी अहम भूमिका निभा रही हैं.

By RAKESH RANJAN | July 4, 2025 1:45 AM
feature

संवाददाता,पटना

बिहार में शराबबंदी कानून को प्रभावी रूप से लागू कराने में मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, पुलिस प्रशासन के साथ-साथ राज्य की महिलाएं भी अहम भूमिका निभा रही हैं.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह कानून महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और घरेलू हिंसा में कमी लाने के उद्देश्य से लागू किया है.महिलाएं अब आगे आकर शराब की तस्करी और सेवन के खिलाफ सक्रिय रूप से टॉल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करवा रही हैं.मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल-फ्री नंबर 15545 और 18003456268 पर रोजाना औसतन 200 से 300 कॉल आ रहे हैं, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं अपने पति, पिता, बेटे या रिश्तेदारों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा रही हैं.विभाग के अनुसार, इस वर्ष जनवरी से जून तक कुल 1211 महिलाओं ने शराब से संबंधित शिकायतें दर्ज करायी हैं. विभाग ने शराबबंदी कानून में आमजनों की सहभागिता के लिए विभाग ने दो टॉल-फ्री नंबर जारी कर रखे हैं.इस पर कोई भी व्यक्ति शराब के निर्माण, भंडारण, बिक्री और उपयोग की गुप्त शिकायत कर सकता है.सरकार ने जागरूकता फैलाने के लिए बिजली के खंभों पर इन नंबरों को लिखवाया था.पुलिस और आला अधिकारियों की ओर से सफल छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version