बाढ़ में ट्रैक्टर ने दो बच्चियों को रौंदा, एक की मौत, जाम की सड़क

राणाबीघा पंचायत अंतर्गत अमरपुर गांव में शुक्रवार की शाम शहरी गांव की तरफ से खेती का काम करके लौट रहे चालक की लापरवाही से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे घर के पास बैठी दो बच्चियों को अपनी चपेट में ले लिया.

By MAHESH KUMAR | July 26, 2025 12:59 AM
feature

प्रतिनिधि, बाढ़

राणाबीघा पंचायत अंतर्गत अमरपुर गांव में शुक्रवार की शाम शहरी गांव की तरफ से खेती का काम करके लौट रहे चालक की लापरवाही से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे घर के पास बैठी दो बच्चियों को अपनी चपेट में ले लिया. इससे आठ वर्षीा अंजली कुमारी पिता प्रमोद पासवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी . वहीं डेढ़ वर्षीय बच्ची अलीशा गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उसे बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. बच्ची की हालत नाजुक बतायी जाती है. वहीं दूसरी तरफ घटना से आहत ग्रामीणों ने शहरी सरमेरा पथ को जाम करके हंगामा किया. प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि राणा बीघा गांव का ट्रैक्टर जब आ रहा था और ट्रैक्टर की सीट के पास तीन लोग बैठे थे और एक दूसरे के हाथ से स्टेयरिंग छीना-झपटी कर रहे थे, जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होने से घटना हुई है. ड्राइवर नशे में था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version