संवाददाता, पटना
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार ने बढ़ोतरी की है. इससे जरूरतमंदों को आर्थिक संबल मिलेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विधवा महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को बढ़ी हुई राशि सीधे बैंक खातों में हस्तांतरित किया जाना ‘न्याय के साथ विकास’ की दिशा में एक ऐतिहासिक और विशेष उपलब्धि है. प्रदेश अध्यक्ष ने यह बातें शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कई राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाने के बाद कहीं. जदयू की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से कुणाल कुमार चौधरी, खुर्शीद आलम, सैय्यद शमीम, शशि शेखर , नीरज कुमार एवं निशांत सिन्हा शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है