Patna News : मकान बनाना हुआ महंगा, सीमेंट, बालू, गिट्टी और मोरंग की कीमतों में बढ़ोतरी
घर बनाना महंगा हो गया है. मौरंग, बालू, सीमेंट, गिट्टी के दाम बढ़ गये हैं. साथ ही मजदूरी भी बढ़ गयी है.
By SANJAY KUMAR SING | June 7, 2025 1:41 AM
आनंद तिवारी, पटना : घर बनाना महंगा हो गया है. मौरंग, बालू, सीमेंट, गिट्टी के दाम बढ़ गये हैं. साथ ही मजदूरी भी बढ़ गयी है. सीमेंट के दाम में अगले माह तक और भी इजाफा होने के संकेत हैं. हालांकि, सरिया का रेट करीब चार रुपये प्रति किलो तक कम हुआ है. एक हफ्ते के भीतर मोरंग 53 रुपये से बढ़ कर 65 रुपये प्रतिघन फुट हो गया है. वहीं, सीमेंट की 50 किलो की बोरी भी 10 से 15 रुपये महंगी हो गयी है. वहीं कारोबारियों का कहना है कि ट्रांसपोर्ट का खर्च अधिक होने से रेट में बढ़ोतरी होती है. हालांकि, यह रेट स्थायी नहीं होता, डिमांड कम होने पर रेट में कमी भी आ जाती है.
टाइल्स की कीमतों में भी इजाफा
कारोबारी विमल कुमार के अनुसार, अलग-अलग कंपनियों की टाइल्स की कीमतों में 10 से 15 रुपये की वृद्धि हुई है. वहीं पाइप प्लस फिनिशिंग का खर्च भी करीब 10 फीसदी बढ़ चुका है. लेबर खर्च भी बढ़ गया है. हालांकि, राहत की बात यह है कि सरिया के रेट में चार रुपये प्रति किलो तक रेट कम हुआ है. सरिया कारोबारी रमेश गुप्ता ने बताया कि 60 रुपये प्रति किलो बिकने वाला सरिया अब 56 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है.
मकान निर्माण की लागत 20% तक बढ़ी
भवन निर्माण कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि एक छोटे मकान में पहले जहां 12 से 13 लाख का खर्च आ रहा था, जो अब 15 लाख में तैयार हो रहा है. वहीं 30 लाख रुपये में बनने वाला घर अब 32 से 36 लाख में बन रहा है.
खुदरा निर्माण सामग्री की दरें
निर्माण सामग्री-वर्तमान कीमतईंट – 12500 से 13000 रुपये प्रति ट्रैक्टरबालू मोटा -6200 से 6700 रुपये प्रति ट्रैक्टरगिट्टी मोटा -9000 से 9400 रुपये प्रति ट्रैक्टर (100 मन)सीमेंट -370 से 450 रुपये प्रति पैकेटसरिया -5600 से 6100 रुपये प्रति क्विंटलमजदूर -450 से 500 रुपये प्रतिदिन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.