कोरोना से जंग : सीएम नीतीश ने सभी जिला अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड की क्षमता बढ़ाने के दिये निर्देश

बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 141 हो गई है. राज्य में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने जिले के अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड की क्षमता बढ़ाने और सभी जिलों में क्वारेंटिन सुविधा भी बढ़ाने का निर्देश दिया है.

By Rajat Kumar | April 23, 2020 6:09 AM
an image

पटना : बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 141 हो गई है. बुधवार को 15 नए मरीज मिले हैं, इनमें से आठ पटना के हैं. राज्य में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने जिले के अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड की क्षमता बढ़ाने और सभी जिलों में क्वारेंटिन सुविधा भी बढ़ाने का निर्देश दिया है. स्वास्थ्य विभाग से पूरी तैयारी रखने और इसकी गहन मॉनीटरिंग करने को कहा. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले कुछ बढ़ रहे हैं, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है. कई मामले एक ही संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बढ़े हैं. मुख्यमंत्री बुधवार को कोरोना से संक्रमण के कारण उत्पन्न मौजूदा स्थिति पर मुख्य सचिव समेत अन्य सभी प्रमुख अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

इस दौरान मुख्य सचिव ने 24 घंटे के दौरान कोरोना पॉजिटिव मरीजों की स्थिति, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उठाये जा रहे कदम तथा लॉकडाउन के दौरान लोगों की राहत के लिए किये जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रैकिंग, ट्रेसिंग और टेस्टिंग गहनता से हो, तभी कोरोना संक्रमण की चेन टूटेगी. कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का काम बहुत महत्वपूर्ण है. इस कार्य की गंभीरता को समझते हुए इसे तेजी से करें. इसमें किसी तरह की शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए. लॉकडाउन को पूरी गंभीरता से करें पालन मुख्यमंत्री ने आम लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन को पूरी गंभीरता से पालन करें, लॉकडाउन में पूरी तरह अनुशासन का पालन करेंगे, तभी कोरोना संक्रमण की चेन टूटेगी.

मुख्य सचिव ने जानकारी देते हुए आगे कहा कि डोर टू डोर स्क्रीनिंग के तहत अब तक 59 लाख 26 हजार घरों का सर्वेक्षण कराया जा चुका है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि लोग इसमें सहयोग करें और अपनी स्क्रीनिंग करायें. जिन्हें संक्रमण की थोड़ी भी आशंका हो, वे प्रो-एक्टिव होकर तुरंत जांच करायें तथा अपनी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं छिपायें. सरकार हर संभव मदद कर रहीमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से निबटने में स्वास्थ्यकर्मी तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. सभी का दायित्व है कि उनके साथ विनम्रता से पेश आयें और उनके साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार नहीं करें.

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि पदाधिकारी पूरी संवेदनशीलता से लोगों की समस्याओं पर ध्यान दें और उन्हें तुरंत हर संभव मदद मुहैया कराने की कोशिश करें. आम लोगों से अपील करते हुए सीएम ने कहा कि जो जहां हैं, वहीं रहें. परेशान नहीं हों. सरकार हर संभव मदद कर रही है. अन्य बीमारियों के इलाज की भी समुचित व्यवस्था की गयी है. सभी लोग सचेत और सतर्क रहें, तभी स्वस्थ रहेंगे. सोशल डिस्टेंसिंग ही एकमात्र प्रभावी उपाय है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version