भारत ने टी-20 विश्व कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया. जीत के साथ भारत की विश्व में शानदार शुरुआत हुई है. इस मैच के नायक रहे भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली. इस मैच के अंत तक वो क्रीज पर जमे रहें और 52 गेंदों में 82 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने छह चौके और चार शानदार छक्के लगाये.
तेजस्वी यादव ने किया ट्वीट
भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी उत्साहित दिखें. मैच के समाप्त होने के बाद डिप्टी सीएम ने ट्विटर के माध्यम से भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘धन्यवाद टीम इंडिया दिवाली के गिफ्ट के लिए, बधाई.’ तेजस्वी के इस ट्वीट पर दूसरे लोग भी टीम इंडिया को जीत पर बधाई दे रहे हैं.
Thanks Team India for Deepawali gift!
Congratulations!— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 23, 2022
पाकिस्तान ने दिया 160 रनों का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हो रहे मैच में भारत ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 159 रन बनाएं और भारत को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में भारतीय बल्ले बाजों ने मैच के आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की.
विराट कोहली ने खेली शानदार पारी
विराट कोहली ने इस मैच में अपनी पारी से एक बार फिर से साबित कर दिया है कि क्यों उन्हें किंग कोहली कहा जाता है. विराट कोहली ने केएल राहुल और रोहित शर्मा के आउट होने के बाद हार्दिक पाण्ड्या के साथ मिलकर जबरदस्त पारी खेली और टीम इंडिया को जीत की ओर ले गए.
सबसे रोमांचक रहा आखिरी ओवर
लेकिन इस मैच में सबसे रोमांचक आखिरी ओवर रहा. इस ओवर में भारत को जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी. पाकिस्तान की तरफ से आखिरी ओओवेर मोहम्मद नवाज कर रहे थे और भारत की तरफ से क्रीज पर हार्दिक पाण्ड्य और विराट कोहली थे. इस ओवर में भारत के दो विकेट गिरे. नवाज ने एक नो बॉल और एक वाइड बॉल फेंका. फ्री हिट गेंद पर कोहली बोल्ड हुए हालांकि फ्री हिट होने के कारण उन्हें आउट करार नहीं दिया गया और उन्होंने इस गेंद पर दौड़कर तीन रन भी लिए. मैच की आखिरी गेंद पर आश्विन ने अपने बल्ले से भारत को जीत दिलाई.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान