Independence Day2025: मसौढ़ी की सविता देवी को राष्ट्रपति ने भेजा डिनर का न्योता

Independence Day2025: बिहार की सविता देवी को राष्ट्रपति भवन से स्वतंत्रता दिवस डिनर का न्योता मिला है—यह सिर्फ एक आम महिला की नहीं, बल्कि सरकारी योजना से सशक्त हुई नारी शक्ति की कहानी है. पीएम आवास योजना की लाभार्थी सविता अब राष्ट्रीय सम्मान की प्रतीक बन गई हैं. यह साबित करता है कि सही योजना और प्रयास ज़िंदगी बदल सकते हैं.

By Pratyush Prashant | August 2, 2025 12:56 PM
an image

Independence Day2025:बिहार के पटना ज़िले के मसौढ़ी के तारेगना डीह मोहल्ले की सविता देवी को इस बार स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के यहां विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. वह 15 अगस्त की शाम 6 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित डिनर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. सविता देवी प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की लाभार्थी हैं और उनका चयन पूरे बिहार से इस योजना की मिसाल के रूप में किया गया है.

पीएम आवास योजना से मिला अपना घर

सविता देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 1.0 के तहत अपने सपनों का पक्का घर बनाया है. वह नगर परिषद मसौढ़ी में दीनदयाल अंत्योदय योजना–राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAY-NULM) के तहत सामुदायिक संसाधन व्यक्ति (CRP) के तौर पर काम कर रही हैं. उन्हें जब राष्ट्रपति भवन से निमंत्रण पत्र मिला, तो पूरे मोहल्ले में जश्न का माहौल बन गया. नगर परिषद के अधिकारी, रिश्तेदार और मोहल्ले के लोग लगातार उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.

सविता देवी कहती हैं,
“स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति से मिलने और डिनर कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य मिला है, यह मेरे लिए गर्व का क्षण है. पूरा मोहल्ला मेरे साथ खुश है.”

क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना?

2015 में शुरू हुई प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) का उद्देश्य शहरी गरीबों और निम्न-आय वर्ग के लोगों को आवासीय सुविधा प्रदान करना है. शहरों में जो लोग खुद की जमीन पर घर बनाते हैं, उन्हें 2.5 लाख रुपये तक की सहायता मिलती है. वहीं, बिल्डरों के साथ साझेदारी कर ऐसे लोगों को भी घर मिलते हैं जिनके पास ज़मीन नहीं है. होम लोन लेने पर 1.80 लाख रुपये की सब्सिडी भी दी जाती है.

कौन कर सकता है आवेदन?

इस योजना के पात्र वे लोग होते हैं जिनके पास पहले से पक्का मकान नहीं है. EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के लिए वार्षिक आय सीमा 3 लाख रुपये निर्धारित है. PMAY-ग्रामीण के तहत वे लोग शामिल होते हैं जो कच्चे या एक-कमरे वाले मकानों में रहते हैं.

आवेदन प्रक्रिया:
आवेदन के लिए https://pmay-urban.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर योजना की दिशा-निर्देशों को पढ़ें और पात्रता जांचें. आधार और आय संबंधी विवरण के साथ ऑनलाइन फॉर्म भरें और जमा करें.

सविता देवी की सफलता इस योजना की ज़मीनी हकीकत और प्रभाव का उदाहरण है, जो प्रेरणा देने वाला है.

Also read: PM Kisan Samman Nidhi Scheme: आज बिहार के 74 लाख किसानों के खाते में आएंगे दो-दो हजार रुपये, हटाई गई फार्मर रजिस्ट्री की शर्त

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_1042_post_3638926
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version