बिहार चुनाव की तैयारी अब सभी दलों ने तेजी से शुरू कर दी है. महागठबंधन ने एक और अहम बैठक की. जिसमें चुनाव में एकजुट होकर एनडीए के खिलाफ उतरने की रणनीति पर बात हुई. एकजुट होकर लड़ने बिहार चुनाव लड़ने के लिए किन चीजों पर काम करने की जरूरत है, उसका भी खाका तैयार हुआ. 20 मई को वामदलों की ओर से आहूत भारत बंद का समर्थन गठबंधन के तमाम दलों ने किया.
पटना में हुई बैठक, क्या बनी रणनीति?
महागठबंधन की रविवार को हुई एक अहम बैठक (संवाद कार्यक्रम) में निर्णय लिया गया कि महागठबंधन सभी 243 सीट पर चुनाव लड़ेगा. साथ ही तय हुआ कि प्रदेश की तरह ही जिला, प्रखंड, पंचायत एवं बूथ स्तर तक समन्वय समिति का गठन किया जायेगा. यह कवायद मई के अंत तक पूरी कर ली जायेगी.
जातीय गणना पर क्या तय हुआ?
बैठक में निर्णय लिया गया कि जातीय गणना पर महागठबंधन की जीत को पंचायत स्तर पर जीत के रूप में प्रचारित किया जाये. पटना के एक निजी रिसोर्ट में महागठबंधन के सभी घटक दलों (राजद, कांग्रेस, माले, भाकपा, माकपा, वीआइपी) के 500 से अधिक जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी मौजूद रहे. इसमें घटक दलों के जिलाध्यक्ष, जिला महासचिव, विधायक, विधान पार्षद, सांसद के साथ प्रदेश-स्तरीय नेता, समन्वय समिति व उपसमितियो के सदस्य शामिल रहे.
बिहार में बदलाव तय।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 4, 2025
एक सुर, एक विचार, एक प्रतिबद्धता और सामाजिक न्याय, समावेशी विकास एवं धर्मनिरपेक्षता के प्रति समर्पण के एक वैचारिक आधार के साथ इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल बिहार को 20 वर्षों की निष्क्रिय और भ्रष्ट भाजपा नीतीश सरकार से निजात दिलाते हुए राज्य को विकास की एक नई… pic.twitter.com/P1fbhrxtOT
तेजस्वी यादव क्या बोले?
बैठक की अध्यक्षता कर रहे राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन को सभी 243 सीटों पर मिलकर चुनावी तैयारी शुरू करनी चाहिए. प्रत्येक मुद्दे पर घटक दलों का सुर एक रहना चाहिए. महागठबंधन को एनडीए सरकार की कमजोरियों को उजागर करना चाहिए. हालांकि, इस बैठक में महागठबंधन की तरफ से सीएम चेहरा कौन होगा? इस पर कोई चर्चा नही हुई.
भारत बंद का समर्थन करेगा महागठबंधन
तेजस्वी यादव ने संवाददाताओ से चर्चा के दौरान कहा कि 20 मई को प्रस्तावित श्रमिकों की हड़ताल को महागठबंधन का पूरा समर्थन रहेगा. बैठक में इसका प्रस्ताव भाकपा (माले) के दीपंकर भट्टाचार्य ने रखा था. भट्टाचार्य ने महागठबंधन के लिए नारा ‘लडे़ंगे और जीतेंगे’ दिया. जिसे सभी घटक दलों ने स्वीकारा. बैठक में कांग्रेस से बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, माले, भाकपा और माकपा के राज्य सचिव क्रमश: कुणाल, रामनरेश पांडेय, ललन चौधरी और वीआइपी से मुकेश सहनी मौजूद रहे.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान

