चुनाव में इंडिया गठबंधन की होगी जीत: डी राजा

भाकपा बिहार राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक रविवार को पटना में संपन्न हुई. बैठक में विधानसभा चुनाव-2025 की तैयारी, आठ से 12 सितंबर को पटना में आयोजित होने वाले पार्टी के 25वां बिहार राज्य सम्मेलन एवं वोटबंदी के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाने और समसामायिक मुद्दे पर चर्चा हुई.

By RAKESH RANJAN | July 20, 2025 9:15 PM
an image

संवाददाता, पटना भाकपा बिहार राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक रविवार को पटना में संपन्न हुई. बैठक में विधानसभा चुनाव-2025 की तैयारी, आठ से 12 सितंबर को पटना में आयोजित होने वाले पार्टी के 25वां बिहार राज्य सम्मेलन एवं वोटबंदी के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाने और समसामायिक मुद्दे पर चर्चा हुई.भाकपा महासचिव डी राजा ने कहा एनडीए सरकार के 20 वर्षों के शासन में बिहार कठिन परिस्थिति से जूझ रहा है. बिहार में अपराध व भ्रष्टाचार चरम पर है. बिहार के एडीजी अपराध के लिए किसानों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है. इस चुनाव पर पूरे देश की नजर है. चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत होगी. बिहार की जनता ने मन बना लिया है. उन्होंने कहा पार्टी का 25वां महाधिवेशन 21-25 सितंबर तक चंडीगढ में होगा.23 और 24 जुलाई को नयी दिल्ली में जंतर-मंतर पर इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियां प्रदर्शन करेंगी. राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा बिहार पार्टी का 25वां बिहार राज्य सम्मेलन आठ से 12 सितंबर तक पटना में आयोजित होगा. आठ सितंबर को पटना में राज्य स्तरीय रैली आयोजित की जायेगी. राज्य सम्मेलन से पहले सभी जिलों के सम्मलेन भी आयोजित किये जायेंगे.बैठक को राष्ट्रीय सचिव नागेंद्र नाथ ओझा, राज्य सचिवमंडल सदस्य जानकी पासवान, रामबाबू कुमार, रामचंद्र महतो आदि ने संबोधित किया.बैठक की अध्यक्षता प्रमोद प्रभाकर, देवानंद और गुलाम सरवर आजाद की अध्यक्षमंडली ने की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version