India Attack Pak: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-नेपाल बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी, एक-एक लोगों की हो रही थंब प्रिंट जांच

India Attack Pak: भारत के द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से नेपाल बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी गई है. नेपाल सीमा से लगने वाले सभी जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा जवानों की तैनाती की गई है. बॉर्डर एरिया से गुजरने वाले लोगों की सघन जांच हो रही है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | May 8, 2025 5:25 PM
an image

India Attack Pak: भारतीय सेना की तरफ से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. बिहार से नेपाल की 729 किमी की सीमा लगती है. यहां से हर आने-जाने वाले व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है. अतिरिक्त सुरक्षा जवान तैनात किए गए हैं. SSB जवानों की छुट्टियों रद्द कर दी गई हैं. जिला पुलिस के सहयोग से SSB जवान बगहा के वाल्मीकिनगर, पूर्वी चंपारण के रक्सौल में निगरानी कर रहे हैं. इसके साथ ही सीतामढ़ी के बैरगनियां और भिट्ठामोड़, मधुबनी के जयनगर, मधवापुर और लौकहा में भी जवानों की चौकसी बढ़ा दी गई है.

15 किमी अंदर तक हो रही सघन जांच

इसके अलावा अररिया और किशनगंज की बॉर्डर पर रात-दिन सुरक्षाकर्मियों की निगरानी है ताकि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के अंडरकवर एजेंट की घुसपैठ नेपाल सीमा से भारत में न हो सके. बता दें, सुरक्षा में तैनात जवान बॉर्डर इलाके से 15 किमी तक संदिग्ध शख्स के आधार कार्ड की जांच की जा रही है. लोगों के फिंगर प्रिंट के साथ-साथ आंखों की रेटिना की भी जांच की जा रही है. बीते 19 सालों में भारत-नेपाल बॉर्डर एरिया से 12 आतंकी गिरफ्तार किये गए हैं.

किशनगंज में SSB जवानों की छुट्टियां रद्द

किशनगंज में सुरक्षा को देखते हुए SSB जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. इसके साथ ही बॉर्डर इलाके में अतिरिक्त फॉर्स की तैनाती की गई है. वहीं, बॉर्डर ओपी क्षेत्रों में जिला पुलिस की टीम लगातार जिला पुलिस की टीम गश्ती कर रही है. वहीं, अररिया जिले के जोगबनी में भी बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है. बॉर्डर से आने-जाने वाले लोगों की कड़ी जांच की जा रही है.

ALSO READ: Congress QR Code: बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस का QR कोड दांव, आम जनता कर सकती है टिकट की दावेदारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version