बिहार में बन रहे देश के सबसे बड़े पुल का निर्माण अंतिम चरण में, जानें कब तक होगा बनकर तैयार
Kosi River Bridge : बिहार में कोसी नदी प देश का सबसे बड़ा पुल बन रहा है. इसके निर्माण से मधुबनी और सुपौल के बीच दूरी घटेगी. पुल पर दिसंबर 2025 से यातायात शुरू होने की संभावना है.
By Anand Shekhar | February 25, 2025 5:50 PM
Kosi River Bridge : बिहार में कोसी नदी पर मधुबनी जिले के भेजा से सुपौल जिले के बकौर के बीच देश का सबसे बड़ा पुल बन रहा है. इस पुल के निर्माण से मधुबनी और सुपौल की दूरी घटेगी और लोगों को यातायात में सहूलियत होगी. 10.02 किलोमीटर लंबे इस पुल पर दिसंबर 2025 से यातायात की शुरुआत हो जाएगी. इस बात की जानकारी बिहार के डिप्टी सीएम और पथ निर्माण विभाग के मंत्री विजय सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर दी.
30 किलोमीटर घट जाएगी दूरी
कोसी नदी पर भारत के सबसे लंबे इस पुल का निर्माण भारतमाला परियोजना के तहत किया जा रहा है. लगभग 1200 करोड़ की लागत से बन रहे इस पुल के बन जाने से मधुबनी और सुपौल के बीच की दूरी 30 किलोमीटर तक घट जाएगी. अभी सुपौल से मधुबनी जाने के लिए लोगों को किशनपुर और सरायगढ़ NH 57 होकर जाना पड़ता है. इस पुल के निर्माण से नेपाल और उत्तर पूर्व के राज्यों में आना-जाना भी आसान हो जाएगा.
6 बस स्टॉप का भी होगा निर्माण
10.02 किलोमीटर लंबे इस पुल में 171 पिलर और 70 स्पैन होंगे. जिसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. इस परियोजना के अंतर्गत दो बड़े-बड़े अंडरपास और चार पुलिया का भी निर्माण किया जाना है. इसके साथ ही पुल पर 6 बस स्टॉप और एक टोल प्लाजा का भी निर्माण होना है. इस परियोजना के तहत 3.1 किलोमीटर लंबा अप्रोच रोड का भी निर्माण हो रहा है. अप्रोच रोड मिलाकर सेतु की कूल लंबाई 13.3 किलोमीटर हो जाएगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.