India-Nepal Border: दो दिनों के लिए सील हुआ भारत-नेपाल बॉर्डर, बढ़ाई गई चौकसी, जानिए वजह

India-Nepal Border: भारत-नेपाल बॉर्डर को आज से दो दिनों के लिए सील कर दिया गया. चौकसी भी बढ़ा दी गई है. इस दौरान आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगी रहेगी. दरअसल, मोतिहारी शहर में पीएम मोदी के आगमन को लेकर यह बड़ा निर्णय लिया गया है.

By Preeti Dayal | July 17, 2025 1:30 PM
an image

India-Nepal Border: भारत-नेपाल बॉर्डर को आज से दो दिनों के लिए सील कर दिया गया है. इस दौरान निजी और व्यावसायिक गाड़ियां नहीं चलेंगी. इसके साथ ही आम लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगी रहेगी. पूरे इलाके में चौकसी बढ़ा दी गई है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोतिहारी आने वाले हैं. शहर के गांधी मैदान में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही रोड शो भी होगा. ऐसे में उनके कार्यक्रम को लेकर चौकसी बढ़ा दी गई है. आज ही भारत-नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया गया है, जो कि कल तक रहेगा.

चप्पे-चप्पे पर रखी जाएगी निगरानी

हालांकि, पीएम मोदी के मोतिहारी से जाने के बाद पहले की तरह स्थिती सामान्य हो जाएगी. जानकारी के मुताबिक, विशेष परिस्थिती में ही पहचान पत्र दिखाकर सीमा के पार जाने का परमिशन मिल पायेगा. इधर, सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां लगातार निगरानी कर रहीं हैं. इसके साथ ही चप्पे-चप्पे पर नजर बनाई हुई है. एटीएस और स्पेशल ब्रांच की यूनिट को भी बुलाया गया है. साथ ही एसपीजी और पुलिस के आलाधिकारी मोतिहारी पहुंच चुके हैं. आने-जाने वालों की गहनता से जांच की जा रही है.

आज किया जाएगा मॉक ड्रिल

इसके अलावा 17 जुलाई यानी कि आज ही पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर मॉक ड्रिल किया जाएगा. जिले के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है. कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान सहित दो किलोमीटर की एरिया को एसपीजी ने सुरक्षा घेरे में ले लिया है. बम निरोधक दस्ता के साथ डॉग स्क्वॉयड टीम से भी पूरे इलाके की जांच कराई जा रही है. इसके अलावा हेलिपैड, परिसदन आदि जगहों पर जवानों की तैनाती कर दी गई है. कुल मिलाकर देखा जाए तो, पीएम मोदी के आगमन से पहले चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है. सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं.

Also Read: Nitish Kumar Gift: बिहार को सीएम नीतीश ने दिया एक और बड़ा तोहफा, 11,346 पथों और 730 पुलों का किया शिलान्यास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version