India-Pak War: भारत-पाक जंग के बीच बिहार के इन 7 जिलों में विशेष अलर्ट, एक-एक लोगों की हो रही जांच

India-Pak War: नेपाल से सटे बिहार के 7 जिलों में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. सुरक्षाबल बॉर्डर एरिया से गुजरने वाले एक-एक लोगों की तलाशी ले रहे हैं. वहीं, संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. बीते दिन मोतिहारी से 4 चीनी नागरिक पकड़े गए थे. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | May 9, 2025 10:20 AM
feature

India-Pak War: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी जंग के बीच बिहार सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. सुरक्षाबलों और तमाम जिला पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. नेपाल सीमा से सटे बिहार के 7 जिलों में विशेष अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में चौकसी बढ़ा दी गई है. सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ा दी गई है. बता दें, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में बॉर्डर पर सघन जांच चलाया जा रहा है. एक-एक लोगों की जांच की जा रही है. अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.

10-15 किमी अंदर तक हो रही जांच

नेपाल सीमा क्षेत्र के आसपास 10 से 15 किमी के दायरे में सुरक्षाबल लगातार जांच अभियान चला रहे हैं. लोगों के थंब इंप्रेशन तक चेक किए जा रहे हैं. संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. नेपाल सीमा से घुसपैठ की आशंका पर गुजरने वाली गाड़ियों की जांच हो रही है. बुधवार को मोतिहारी स्थित नेपाल बॉर्डर से चीन के हुनान प्रांत के चार चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है.

पटना में सुरक्षा व्यवस्था सख्त

वहीं, राजधानी पटना और पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व रूप से कड़ा कर दिया गया है. किसी अनहोनी की आशंका को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है. शुक्रवार से एयरपोर्ट पर यात्रा करने वालों को अब दोहरी जांच से गुजरना होगा. यात्रियों का हैंड बैगेज पहले की तरह सीआईएसएफ द्वारा जांचा जाएगा, वहीं बोर्डिंग से पहले एक और बार बैगेज की चेकिंग की जाएगी. हालांकि, चेक-इन लगेज की जांच में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों से अपील की गई है कि समय से 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे.

ALSO READ: India-Pakistan Tension: भारत-पाक जंग के बीच एक्शन में बिहार सरकार, 4 विभागों की छुट्टियां रद्द

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version