India Pakistan Tension: भारत-पाक तनाव के बीच बिहार भाजपा अध्यक्ष का सीमावर्ती इलाकों पर बड़ा अपडेट, बताया पूरा प्लान
India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव इन दिनों चरम पर है. इस टेंशन के बीच बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सीमांचल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारे सीमावर्ती इलाके बहुत संवेदनशील है और इसको लेकर विशेष तैयारियां चल रही है.
By Rani | May 9, 2025 2:00 PM
India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आज (शुक्रवार) बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सीमांचल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देश पर पूरा बिहार रेड अलर्ट पर है. हमारा सीमांचल का जो क्षेत्र है पूर्णिया, वहां से बांग्लादेश, नेपाल और बगल में अगर सिलीगुड़ी के पास देखें तो चीन और तिब्बत का बॉर्डर है, भूटान का क्षेत्र है. ये सीमावर्ती इलाका बहुत संवेदनशील है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल (शनिवार) पूर्णिया में समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं. क्योंकि युद्ध की स्थिति दिख रही है.
पाकिस्तान कर रहा नापाक हरकत
बीजेपी नेता ने कहा कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच लगातार गोलीबारी हो रही है. आज भारत ने जो कार्रवाई (ऑपरेशन सिंदूर) की है, वह सिर्फ निर्दोष सैलानियों की आतंकवादियों द्वारा निर्मम हत्या का बदला है. पाक अपनी नापाक हरकत के कारण लगातार भारत पर गोलाबारी का प्रयास कर रहा है.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि बिहार रेड अलर्ट पर है. सभी की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. विशेषकर जो स्वास्थ्य सेवा है और पुलिस की सेवा है. यानी जितने भी आपातकाल सेवा से जुड़े लोग हैं उनकी छुट्टी रद्द कर दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल (शनिवार) पूर्णिया में बैठक करेंगे. फिर परसों (रविवार) उनकी रक्सौल में बैठक होगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.