मेंढर बॉर्डर पर पाकिस्तान के हमले में बिहार का जवान भी जख्मी, हाथ और पांव में लगी गोली

India-Pakistan News: ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान भारत पर हमले की पूरी कोशिश कर रहा. पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबारी में बिहार के बांका के रहने वाले एक जवान भी जख्मी हुए हैं. अभिषेक को दो गोली लगी है. वो खतरे से बाहर हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 10, 2025 7:28 AM
feature

भारत और पाकिस्तान के बीच अभी युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है.ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान लगातार भारत के शहरों को निशाना बनाने की फिराक में है और ड्रोन व मिसाइल से हमले कर रहा है. पाकिस्तान के नापाक मंसूबे पर भारत पानी फेर रहा है. भारतीय जवान भी मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं और पाकिस्तानी ड्रोन व मिसाइलों को हवा में ही मार गिरा रहे हैं. पाकिस्तानी सैन्य चौकी को भी भारतीय जवानों ने तबाह किया. पाकिस्तान की तरफ से हो रही गोलीबारी में बिहार का एक जवान भी जख्मी हुआ है. बांका के जवान अभिषेक सिंह को गोलियां लगी हैं.

पाकिस्तान कर रहा लगाातर गोलीबारी

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर अभियान शुरू कर एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था. इस घटना में कई आतंकी भी मारे गये थे. जिसके बाद लगातार पाकिस्तान की ओर से आर्मी व आतंकियों के द्वारा भारतीय बॉर्डर पर गोलीबारी की जा रही थी. जिसका भारतीय सेना मुंह तोड़ जबाब दे रही थी.

ALSO READ: Pakistan Firing : जोरदार धमाके के बाद उठा धुआं, हवाई सायरन बजने लगे, देखें वीडियो

बांका के जवान को लगी गोली

इसी क्रम में जम्मू के पुंछ जिले में मेढ़र बॉर्डर पर तैनात बांका जिला के शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के गुलनी गांव निवासी प्रभाष सिंह के 30 वर्षीय पुत्र आर्मी जवान अभिषेक सिंह को भी गोली लगी. उनके बायें हाथ व जांघ में गोली लग गयी. जिससे अभिषेक गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

खतरे से बाहर हैं अभिषेक

गोली से जख्मी जवान अभिषेक को उसके अन्य साथियों ने संभाला और आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीकी लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया. अभिषेक का सफल रूप से ऑपरेशन हुआ है. गोली निकाल दी गयी है. अब जवान अभिषेक कुमार खतरे से बाहर हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version