नेपाल बॉर्डर पर SSB की मुस्तैदी बढ़ी, बिहार में चप्पे-चप्पे पर नजर
नेपाल से सटे बिहार के बॉर्डर इलाकों में SSB की चौकसी बढ़ा दी गई है. वाल्मीकिनगर, रक्सौल, सुपौल और किशनगंज जैसे प्रमुख बॉर्डर प्वाइंट्स पर जवान पूरी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा कड़ी कर रहे हैं. सीमा पर हर व्यक्ति की सघन जांच की जा रही है और आधार कार्ड या पहचान पत्र के बिना किसी को सीमा पार करने की अनुमति नहीं है.
बिहार के बॉर्डर चेक पोस्ट पर विशेष व्यवस्था, SSB के जवान सादे कपड़ों में तैनात
बाल्मीकिनगर और गंडक बराज जैसी संवेदनशील जगहों पर स्मार्ट चेकिंग सिस्टम लगाया गया है, ताकि कोई संदिग्ध वस्तु सीमा पार न कर सके. SSB के जवान सादे कपड़ों में भी तैनात हैं, और वे संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. हर आने-जाने वाले व्यक्ति की पूरी जानकारी एक विशेष रजिस्टर में दर्ज की जा रही है.
सीमा पर कोई भी गतिविधि संदिग्ध मानी जाएगी
नेपाल सीमा के जंगल और नदी के रास्तों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है. SSB के जवानों को आदेश दिए गए हैं कि वे 24 घंटे गश्त करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत प्रतिक्रिया दें. बिहार में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था के चलते कोई भी बिना जांच के सीमा में घुसने की हिम्मत नहीं करेगा.
बिहार बॉर्डर पर सुरक्षा अब पहले से भी मजबूत
65वीं बटालियन के कमांडेंट नंदन सिंह नेहरा ने कहा, “बिहार-नेपाल सीमा पर सुरक्षा का स्तर इतना उच्च है कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि करने की हिम्मत नहीं कर पाएगा. हमारी टीम हर हालात के लिए तैयार है और किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से सजग है.”
Also Read: BPSC TRE 3 के तहत 36,968 शिक्षकों की पोस्टिंग पूरी! यहां देखें पूरी जिलावार लिस्ट
बिहार के बॉर्डर पर सुरक्षा: एक मजबूत संदेश
यह एक संकेत है कि भारत और नेपाल के बीच सीमा पर सुरक्षा और निगरानी में कोई ढिलाई नहीं की जाएगी. चाहे ‘Operation Sindoor’ हो या सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा, बिहार के बॉर्डर पर अब हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है, ताकि देश की सुरक्षा में कोई चूक न हो.