सेपक टाकरा वर्ल्ड कप : भारत की महिला और पुरुष टीम सभी स्पर्धाओं मेंं पेश करेगी चुनौती

बिहार में पहली बार आयोजित हो रहे सेपक टाकरा वर्ल्ड कप की तैयारियां लगभग पूरी हो गयी हैं. बुधवार को वर्ल्ड कप के लिए ड्रॉ निकाला गया़ रेगु, डब्लस और क्वाड में कुल सात स्पर्धाएं आयोजित होंगी़ मेजबान होने के नाते भारत की महिला और पुरुष टीम सभी स्पर्धाओं में अपनी चुनौती पेश करेंगी़

By DHARMNATH PRASAD | March 18, 2025 1:27 AM
feature

पटना़ बिहार में पहली बार आयोजित हो रहे सेपक टाकरा वर्ल्ड कप की तैयारियां लगभग पूरी हो गयी हैं. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 20 से 25 मार्च तक दुनियाभर के सेपक टाकरा खिलाड़ियोंं अपनी कौशल और कलाबाजी का प्रदर्शन कर अपनी चुनौती पेश करेंगे. इसमें कुल 20 देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं. हालांकि, वीजा नहीं मिलने की वजह से चीन की टीम के आने की उम्मीद कम है. सोमवार को पटना के एक होटल में आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में अंतरराष्ट्रीय सेपक टाकरा फेडरेशन के महासचिव और एशियन सेपक टाकरा फेडरेशन के अध्यक्ष दातो अब्दुल हलीम बिन कादर कहा कि चीन के नहीं आने के बावजूद उसे मुख्य ड्रॉ में शामिल किया गया है. इसमें हिस्सा लेने वाली टीमाें के आने का सिलसिला जारी है. बुधवार को वर्ल्ड कप के लिए ड्रॉ निकाला गया़ रेगु, डब्लस और क्वाड में कुल सात स्पर्धाएं आयोजित होंगी़ तीन महिला, तीन पुरुष और एक मिक्सड स्पर्धाएं शामिल हैं. मेजबान होने के नाते भारत की महिला और पुरुष टीम सभी स्पर्धाओं में अपनी चुनौती पेश करेंगी़

न्यूजीलैंड, म्यांमार और नेपाल की टीम पहुंची

विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को तीन टीमें न्यूजीलैंड, म्यांमार और नेपाल की टीम पटना पहुंची. चीनी ताइपे को छोड़ कर बाकी सभी टीमें मंगलवार रात तक पटना आ जायेंगी. चीनी ताइपे की टीम का आगमन 19 मार्च को होगा.

लोकल ब्वॉय बॉबी पर रहेगी सबकी नजर

भारत और फ्रांस की टीम सबसे पहले पटना पहुंची. सोमवार को दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया. भारतीय टीम शामिल लोकल ब्वॉय बॉबी कुमार ने भी जमकर मेहनत की. पूरे विश्व के दौरान भारत के स्टार प्लेयर बॉबी कुमार पर सबकी नजर रहेगी. बिहार सेपक टाकरा एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष करूणेश कुमार ने बताया कि बॉबी से बिहार को काफी उम्मीदें हैं. वह देश टॉप 10 खिलाड़ियों में शामिल है. जल्द ही वह देश का नंबर वन खिलाड़ी बन जायेगा.

रेगू के पुरुष वर्ग में सभी टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है

पुरुष :

रेगू :

ग्रुप ए : जापान, नेपाल, फ्रांस.

ग्रुप सी : ब्राजील, सिंगापुर, श्रीलंका.

डबल्स :

ग्रुप ए : मलेशिया, वियतनाम, पोलैंड, चाइनीज ताइपे, भारत.

क्वाड : ग्रुप ए : थाईलैंड, सिंगापुर, श्रीलंका.

ग्रुप सी : इंडोनेशिया, नेपाल, ब्राजील, जापान. ग्रुप डी : न्यूजीलैंड, यूएसए, ईरान, भारत.

महिला :

ग्रुप बी : थाईलैंड, वियतनाम, श्रीलंका, फ्रांस.

डबल्स :

ग्रुप बी : ईरान, फ्रांस, जापान, भारत.

क्वाड :

ग्रुप बी : वियतनाम, म्यांमार, श्रीलंका, जापान, थाईलैंड.

मिक्सड क्वाड :

ग्रुप बी : जापान, वियतनाम, फ्रांस, भारत.

इन देशों की टीमें ले रहीं हिस्सा :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version