जम्मू-कश्मीर हादसे में बिहार के जवान सुजीत भी हुए शहीद, रामबन में गहरी खाई में गिरी थी सेना की गाड़ी

जम्मू-कश्मीर के रामबन में सेना का वाहन गहरी खाई से नीचे गिर गया. हादसे में तीन जवान शहीद हो गये. जिसमें बिहार के बेगूसराय के रहने वाले सुजीत भी शामिल हैं. जो सेना में सिपाही थे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 5, 2025 7:46 AM
feature

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के बैटरी चश्मा इलाके में रविवार को भारतीय सेना का एक वाहन हादसे का शिकार बन गया. सड़क से फिसलकर 500 मीटर गहरी खाई में सेना का वाहन गिर गया. हादसे में तीन जवान शहीद हो गए. जिसमें एक बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले सिपाही सुजीत कुमार (40 वर्ष) भी शामिल हैं. शहीद सुजीत कुमार तीन छोटे बच्चों के पिता थे. हादसे की सूचना मिलने पर बरौनी प्रखंड के अमरपुर पंचायत स्थित उनके घर में कोहराम मचा है.

बेगूसराय के जवान सुजीत भी शहीद

शहीद जवान सुजीत कुमार अमरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 7 के रहने वाले झपस राय के पुत्र थे. जवान अपने पीछे माता-पिता समेत पत्नी और तीन छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं. शहीद के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मिली जानकारी के अनुसार, सेना का वाहन जम्मू से श्रीनगर जा रहा था. काफिले में शामिल एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. नेशनल हाइवे 44 पर रविवार को ये घटना घटी.

ALSO READ: बिहार चुनाव में पत्नी को टिकट दिलाने के चक्कर में था संजीव मुखिया, दो बड़ी पार्टियों से संपर्क में था पेपर लीक का मास्टरमाइंड

बार-बार बेहोश हो रहीं मां

शहीद जवान सुजीत कुमार चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे. इस घटना के बाद उनकी मां घर में बदहवास पड़ी हुई है. बार-बार बेहोश हो रही जवान की मां होश आते ही केवल इतना बोलती रहीं- ‘इसी उम्र में भगवान ने उठा लिया…’ और फफक-फकक कर रोने लग जाती. पत्नी समेत घर के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

तीन जवानों का बलिदान

रविवार को हुई इस घटना से हर कोई मर्माहत है. हादसे में सेना का वाहन लोहे के ढेर की तरह बन गया. जिन तीन जवानों की शहादत हुई उनमें एक जूनियर कमीशन ऑफिसर (JCO) भी थे. शहीदों की पहचान नायब सुबेदार सुजीत कुमार, चालक अमित कुमार और सिपाही मान बहादुर के रूप में हुई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version