भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा व भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा आज, आधे घंटे पहले प्रवेश होगा बंद

यह परीक्षा पटना के शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह, राजकीय उच्च विद्यालय गर्दनीबाग और कमला नेहरू सीनियर सेकेंडरी प्लस 2 गर्ल्स स्कूल यारपुर में होगी.

By PRAMOD JHA | June 19, 2025 8:37 PM
an image

-20 जून से 22 जून तक होनी है परीक्षा संवाददाता,पटना पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह ने 20 जून यानी शुक्रवार से शुरू होनेवाली संघ लोक सेवा आयोग नयी दिल्ली द्वारा आयोजित भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा व भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की. यह परीक्षा पटना के शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह, राजकीय उच्च विद्यालय गर्दनीबाग और कमला नेहरू सीनियर सेकेंडरी प्लस 2 गर्ल्स स्कूल यारपुर में होगी. उन्होंने पदाधिकारियों को कहा कि आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार अनुपालन करना है. भारतीय आर्थिक सेवा में 402 व भारतीय सांख्यिकी सेवा में परीक्षार्थियों की संख्या 575 है. स्वच्छ व कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बैठक में सभी पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट, केंद्राधीक्षक व पुलिस पदाधिकारी को आयोग के दिशा-निदेशों के बारे में विस्तार से बताया गया. आयुक्त ने कहा कि पटना में दो परीक्षा केंद्र हैं. सभी पदाधिकारी परीक्षा की गरिमा को कायम रखेंगे. प्रोटोकॉल व मानक संचालन प्रक्रिया के अनुपालन में लापरवाही एकदम बर्दाश्त नहीं की जायेगी. ऐसा पाये जाने पर दोषी पदाधिकारियों के विरुद्ध विधि-सम्मत सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले पहुंचना जरूरी है. बाद में प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा. प्रथम पाली सुबह साढ़े आठ बजे व द्वितीय पाली दोपहर दो बजे के बाद परीक्षा केंद्र के परिसर में प्रवेश व परीक्षा समाप्ति के पहले परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं मिलेगी. परीक्षा के लिए नौ मजिस्ट्रेट सहित पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अलावा एक-एक स्थानीय निरीक्षण अधिकारी भी रहेंगे. परीक्षार्थियों को मोबाइल फोन, ब्लूटुथ व अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जाना है. बैठक में आयुक्त के सचिव विनय कुमार ठाकुर व एडीएम विधि-व्यवस्था राजेश रौशन ने पदाधिकारियों को आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया. सिटी मजिस्ट्रेट आलोक कुमार जिला नियंत्रण कक्ष में नोडल पदाधिकारी के रूम में नामित किये गये हैं. पटना सदर एसडीओ पुलिस उपाधीक्षक सचिवालय-1 परीक्षा केंद्रों पर संपूर्ण प्रभार में रहेंगे. एडीएम विधि-व्यवस्था के साथ सिटी एसपी मध्श् विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version