धर्मनाथ, पटना : हीरो एशिया कप पुरुष हॉकी का आयोजन 29 अगस्त से 7 सितंबर तक राजगीर खेल परिसर में होगा. इसके लिए तैयारियां चल रही हैं. भारतीय हॉकी टीम प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 23 अगस्त को राजगीर पहुंचेगी. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता को देखते हुए सभी तैयारियां की जा रही है. उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों के खिलाड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका खास ख्याल रखा जायेगा. एशियन वीमेंस हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के सफल संचालन का भी हमलोगों को अनुभव है. इसलिए एशिया कप हॉकी का आयोजन भी अभूतपूर्व रहेगा.
संबंधित खबर
और खबरें