डाक विभाग का बिहार में बड़ा एक्शन, बंद किये 50 हजार से अधिक फर्जी खाते
Indian Post: बिहार राज्य के सात जिले ऐसे हैं, जहां एक हजार से ज्यादा खाते बंद किए गए हैं.
By Ashish Jha | April 1, 2025 7:57 AM
Indian Post: पटना. सरकार की विभिन्न योजनाओं की राशि का फायदा लेने के लिए गलत कागजात देकर डाक विभाग में खोले गए 50 हजार 577 खातों को बंद कर दिया गया है. डाक विभाग बिहार सर्किल ने जाली खाताधारी को चिह्नित कर यह कार्रवाई की है. हालांकि ऐसे खाते सभी जिलों में थे, लेकिन इनमें सबसे ज्यादा खाते पटना समेत 10 जिलों थे. राज्य के सात जिले ऐसे हैं, जहां एक हजार से ज्यादा खाते बंद किए गए हैं.
खाता खोलने का टारगेट पूरा
बिहार के सभी डाकघरों को मिलाकर सालभर में 13 लाख 96 हजार 970 खाते बंद किए गए हैं. वहीं, 17 लाख 27 हजार 756 नए खाते खोले गए हैं. सबसे ज्यादा खाते समस्तीपुर जिले के डाकघरों में खुले हैं. डाक विभाग ने राज्यभर के डाकघर डिवीजन की सूची जारी की है. इस बार डाक विभाग ने खाता खोलने के टारगेट को पूरा किया है.
डाकघरों को मिला निर्देश
जिन डाकघरों से जाली खाते खुले हैं, उन्हें खाता खोलने के पहले सावधानी बरतने और जांच के बाद ही खाता खोलने को कहा गया है. डाक सेवाएं पटना सर्किल के निदेशक पवन कुमार ने पत्रकारों को बताया कि पूरे साल में 13 लाख से अधिक खातों को बंद किया गया है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.