TRT मशीनों के जरिए बदलेगा ट्रैक
इस मरम्मत कार्य के तहत TRT मशीनों के जरिए ट्रैक को बदला जाएगा और अत्याधुनिक सिग्नलिंग सिस्टम लगाया जाएगा. इससे ट्रेनों की गति और सुरक्षा में भविष्य में सुधार होगा. लेकिन इस दौरान साउथ बिहार एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, इस्पात एक्सप्रेस, टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस, संबलेश्वरी और जनशताब्दी जैसी ट्रेनें रद्द रहेंगी या आंशिक रूप से चलेंगी.
रद्द की गई प्रमुख ट्रेनें:
- संबलेश्वरी एक्सप्रेस (18005/18006)
- टाटा-इतवारी एक्सप्रेस (18109/18110)
- हावड़ा-बड़बील जनशताब्दी (12021/12022)
- टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस (18113/18114)
- मेमू लोकल ट्रेनें (68003/44, 68043/44)
शॉर्ट टर्मिनेशन:
- इस्पात एक्सप्रेस (12871/22862)
- टाटानगर और राउरकेला तक सीमित सेवा
डायवर्टेड रूट:
- उत्कल एक्सप्रेस (18477/78)
भद्रक, टाटानगर, राउरकेला स्टेशनों पर नहीं रुकेगी
- साउथ बिहार एक्सप्रेस (13287/88)
गम्हरिया-टाटानगर सेक्शन पर रद्द
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति जांच लें. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 139, NTES ऐप या enquiry.indianrail.gov.in पर जानकारी उपलब्ध है.
यात्रियों के लिए सुझाव:
- वैकल्पिक ट्रेनें या बस सेवाओं का प्रयोग करें
- स्टेशन पर अनावश्यक भीड़ से बचें
- यात्रा से पहले अपडेटेड शेड्यूल अवश्य देखें
रेलवे ने यात्रियों से इस आवश्यक मरम्मत कार्य के दौरान धैर्य और सहयोग की अपील की है, जिससे भविष्य में ट्रेनों का संचालन और अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक हो सके.
Also Read: रेलवे की बड़ी तैयारी, एक लाख से ज्यादा यात्रियों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें…