पटना से जनकपुर रोड होते दरभंगा तक जाना हुआ आसान, पाटलिपुत्र स्टेशन से चलेगी नयी ट्रेन
Indian Railway: पाटलिपुत्र रूट से जनकपुर रोड होते दरभंगा तक एक नयी ट्रेन चलायी जायेगी. दरभंगा-पाटलिपुत्र मेमू एक्सप्रेस के नाम से चलने वाली इस ट्रेन के परिचालन के लिए रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है.
By Ashish Jha | August 12, 2024 1:46 PM
Indian Railway: पटना. पटना से नेपाल जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी होगी. पाटलिपुत्र रूट से जनकपुर रोड तक एक नयी ट्रेन चलायी जायेगी. दरभंगा-पाटलिपुत्र मेमू एक्सप्रेस के नाम से चलने वाली इस ट्रेन के परिचालन के लिए रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. आठ कोच की यह ट्रेन रोजाना पाटलिपुत्र जंक्शन से सोनपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी होते हुए जनकपुर रोड (दरभंगा) तक जायेगी. वहीं, जानकारों की मानें, तो पटना से सीतामढ़ी के लिए सीधे जाने वाली यह पहली ट्रेन होगी. रेलवे बोर्ड ने ट्रेन चलाने का समय भी निर्धारित कर दिया है. हालांकि, अभी ट्रेन किस तारीख से चलेगी, इसको लेकर रेलवे बोर्ड की ओर से मंथन जारी है.
पाटलिपुत्र से दरभंगा के तक नौ स्टेशनों पर रुकेगी यह ट्रेन
पाटलिपुत्र स्टेशन से यह ट्रेन रोजाना रात 7:30 बजे खुलेगी. इसके बाद 7:35 बजे दीघा हाल्ट, 20:02 बजे सोनपुर, 20:15 बजे हाजीपुर, 21:25 बजे मुजफ्फरपुर, 22:08 बजे रुनीसैदपुर, 23:10 बजे सीतामढ़ी, 00:05 बजे जनकपुर, 00:28 बजे कमतौल और 00:55 बजे दरभंगा स्टेशन पर पहुंचेगी. यह ट्रेन दरभंगा जंक्शन से सुबह तीन बजे खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 5:45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वहीं पाटलिपुत्र जंक्शन पर यह ट्रेन सुबह आठ बजे पहुंचेगी.फिजिशियन और समाजसेवी डॉ अमित कुमार ने पाटलिपुत्र से जनकपुर रोड होते हुए दरभंगा के लिए मेमू एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग की थी. उन्होंने पूर्व मध्य रेलवे जोन को प्रस्ताव बनाकर भेजा था, जिसके बाद पूमरे ने इस प्रस्ताव को बोर्ड को भेजा और बोर्ड ने ट्रेन चलाने की हरी झंडी दे दी.
श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल की ओर से कई स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. इसी कड़ी में गोंदिया और भागलपुर के बीच एक ट्रिप श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. यह ट्रेन नौ अगस्त को गोंदिया से 11:20 बजे खुल कर अगले दिन को 06:10 बजे जसीडीह और 11:55 बजे सुल्तानगंज सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 12:35 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वहीं, वापसी में यह 10 अगस्त को को भागलपुर से 13:35 बजे खुलकर 13:57 बजे सुल्तानगंज और 18:07 बजे जसीडीह सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 16:20 बजे गोंदिया पहुंचेगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.