Indian Railway: पटना. उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल ने महरौली स्टेशन यार्ड की रिमॉडलिंग का काम शुरू होने के कारण चार घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया है. इससे बिहार के मुजफ्फरपुर से होकर गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेनों को उत्तर रेलवे ने समय बदल दिया है. रेलवे में यह बदलाव उस समय किया है जब लोक आस्था का महापर्व छठ के समापन के बाद अब बिहार से प्रवासियों की वापसी हो रही है. छठ के बाद ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ रही है. बोगी में पैर रखने तक की जगह नहीं बन पा रही है. इस बीच ट्रेनों के समय में बदलाव के कारण लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें