बिहार के सोनपुर मंडल में एक दिन में पकड़े गए 4048 लोग, रेलवे ने वसूला 26 लाख से ज्यादा जुर्माना

Indian Railways: पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल में शनिवार को बिना टिकट यात्रियों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया गया. एक ही दिन में 4048 यात्रियों को पकड़ा गया और 26.20 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया.

By Abhinandan Pandey | April 13, 2025 10:09 AM
an image

Indian Railways: पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल ने शनिवार को एक मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाकर बड़ी सफलता हासिल की. सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चले इस विशेष अभियान में मंडल भर के विभिन्न स्टेशनों और ट्रेनों में कुल 4048 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया. इन यात्रियों से कुल 26.20 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया.

इस व्यापक अभियान में सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, नवगछिया, खगड़िया, बरौनी और मानसी स्टेशन शामिल रहे. मंडल के सभी टिकट जांच स्क्वॉड, स्लीपर व स्टैटिक टीटीई, वाणिज्य विभाग के अधिकारी, निरीक्षक और पर्यवेक्षक इस ऑपरेशन में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे.

सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में चलाया गया चेकिंग अभियान

रेलवे अधिकारियों ने सोनपुर-हाजीपुर, हाजीपुर-मुजफ्फरपुर, मुजफ्फरपुर-बरौनी, बरौनी-बेगूसराय और खगड़िया-मानसी-नवगछिया मार्गों पर चलने वाली सभी मेल, एक्सप्रेस, प्रीमियम और पैसेंजर ट्रेनों में सघन जांच की. यह अभियान रेलवे की आय बढ़ाने और अनुशासित यात्रा व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से चलाया गया था.

रेल प्रशासन ने यात्रियों से की ये खास अपील

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर के दौरान हमेशा वैध टिकट साथ रखें. बिना टिकट यात्रा करने पर जुर्माना लगने के साथ-साथ यात्रा बाधित हो सकती है. रेलवे ने स्पष्ट किया कि इस तरह के औचक अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि अधिक से अधिक राजस्व सुनिश्चित किया जा सके और ट्रेनों में अनुशासन बना रहे. सोनपुर मंडल ने यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि नियमों का पालन कर वे स्वयं और अन्य यात्रियों की यात्रा को सुगम बना सकते हैं.

Also Read: बिहार की लड़की से जालंधर में दुष्कर्म, बहला-फुसलाकर ले गया था आरोपी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version